CG MGNREGA ENGINEERING JOBS 2023: छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर के एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा नया रायपुर के तथा छ०ग० शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानदी भवन रायपुर के एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा नया रायपुर में दिये गये निर्देशानुसार महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत स्वीकृत पद के विरूद्ध जिला पंचायत बस्तर जिला जगदलपुर में रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु दर्शित पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 13/02/2023 को 05.30 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 31/01/2023 |
विभाग का नाम | कार्यालय कलेक्टर, जिला बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) |
पदों के नाम | तकनीकी सहायक (संविदा) |
पदों की संख्या | 21 Post |
शैक्षिक योग्यता:– | B. E./B.Tech (from Civil Branch) Polytechnic Diploma (from Civil Branch)(GG.) |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | |
Official Website / PDF Download | Click Here |
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का पता आवेदक अपना आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर जिला, जगदलपुर (छ.ग.) के पद नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के द्वारा कर सकते हैं
नियम एवं शर्तें
आयु 01.01.2023 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए । अधिकतम आयु सीमा के लिये छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश इन नियुक्तियों के लिये भी लागू होंगी शैक्षणिक योग्यता एवं एक मुश्त मासिक वेतन:-
1- तकनीकी सहायक (संविदा)- शैक्षणिक अर्हता का प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगा 1. बी. ई./बी.टेक (सिविल ब्रांच से) 2. पॉलिटेकनिक डिप्लोमा (सिविल ब्रांच से)।
Monthly salary:
रूपये 25,780 / एकमुश्त ।
1-तकनीकी सहायक (संविदा) के लिये मेरिट अंकों का निर्धारण :- न्यूनतम शैक्षणिक
योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुये 70 अंक कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंको का Weightage देते हुये 15 अंक ।
अनुभव के लिये अंकों का निर्धारण :- शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतनमान पर कार्य अनुभव पर प्रत्येक 06 माह के लिए 01 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक | अनुभव का लाभ लेने के लिये नियुक्ति आदेश की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में अनुभव का लाभ दिया जाना संभव नही होगा।
Join us social media
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |