1 संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना अवधि के समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।
2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20.12.2022 कार्यालयीन समय तक रहेगा। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
3. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा 10 रूपये के डाक टिकट के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
4. मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिये सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
5. A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है ।
6. शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु-सीमा एवं छूट लागू होगी ।
7. पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा।
8. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
9. संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाडा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
10. मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा।
11. CGSWMA के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार शर्तें मान्य होंगे।
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |