छत्तीसगढ़ के लघु फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन | APPLICATION FOR SHORT FILM COMPETITION 2023

APPLICATION FOR SHORT FILM COMPETITION 2023 : इस कार्यालय का मेल दिनांक 25 फरवरी 2023 के संबंध में अनुरोध है कि जगदलपुर में दिनांक 26 मार्च 2023 को आयोजित किये जा रहे लघु फिल्म प्रतियोगिता को आगामी तिथि तक स्थगित किया जाता है। साथ भी यह भी उल्लेखनीय है कि अब इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए लघु फिल्म 15 मार्च 2023 की बजाय 31 मार्च 2023 तक पूर्व में नियत स्थानों पर जमा की जा सकती है।

इच्छुक समस्त शासकीय, अर्द्धशसकीय, निजी व्यक्ति, संगठन, संस्थान से कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता (Short Film Competition ) जो भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली की स्कीम दिशा (DISHA ) पर आधारित लगभग 05 से 10 मिनट की अवधि का शार्ट फिल्म दिनांक 31 मार्च, 2023 तक आमंत्रित किया जाता है।

दिशा स्कीम मुख्यतः मोबाईल एवं विडियो के माध्यम आमजन को निशुल्क कानूनी सलाह, सहयोग प्रदान करने का एक टेली लॉ एप्प है. जिमसें प्रत्येक जिले से एक वरिष्ठ अधिवक्ता जुड़े है, जो जरूरतमंद को आवश्यक विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करते हैं।

अतः इच्छुक शासकीय, अर्द्धशसकीय, निजी व्यक्ति, संगठन, संस्थान दिशा (DISHA ) पर आधारित हिन्दी भाषा में शार्ट फिल्म बनाकर जो अन्य कहीं भी प्रदर्शित प्रचारित प्रसारित न हो और उसके सर्वोधिकार निर्माणकर्ता के पास सुरक्षित हों, वे पेन ड्राईव या सीडी / डीव्हीडी में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर में कार्यालयीन दिवस व समय पर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला न्यायालय परिसर) में भी जमा कर सकते हैं।

टीप-निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले फिल्मों पर विचार नहीं किया जावेगा।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें

सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर फोन नंबर 07752-410210

वेबसाईट – www.cgslsa.gov.in एवं ई-मेल [email protected]

श्री शशांक शेखर दुबे

विधिक सहायता अधिकारी

मोबाईल नंबर 9131525540

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now