छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी | Balodabazar Data Entry Operator Vacancy 2023

Balodabazar Data Entry Operator Vacancy 2023 : जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अतिथि प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 03.02.2023 को सायं 05.00 बजे तक कलेक्टर परिसर कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष नं. 70 में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र रजिस्टड डाक / स्पीट पोस्ट के माध्यम से लिये जायेगा।

NOTE – जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, सोसायटी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा हेतु Domestic Data Entry Opeartor मेहमान प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसमें Domestic Data Entry Opeartor कोर्स में Training of Trainer (TOT) certificate अनिवार्य किया गया था। राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार क्राफ्ट्स इन्सट्रक्टर प्रशिक्षण योजना (CITS) प्रशिक्षित युवाओं को टी. ओ.टी. की अनिवार्यता में छूट प्रदाय की गई है।

Name of Posts

  1. Domestic Data entry Operator

पदों की संख्या – 01 पद

Application Fee

आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Post Date24-01-2023
Recruitment Boardडाटा एंट्री ऑपरेटर
Post NameDomestic Data entry Operator
Total Post16 Post
Qualification10th (CITS ) and 2 years of training experience.
Last Date3/02/2023 
Official Website / PDF DownloadClick Here

Age Details

Minimum age – 18 year

Maximum age – 40 year

Qualification Details

10th and ToT certificate (Under Validity) या क्राफ्ट्स इन्स्ट्रक्टर प्रशिक्षण योजना ( CITS ) and 2 years traning experience.

Salary Details

₹18,000/

Application Process

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 03.02.2023 को सायं 05.00 बजे तक कलेक्टर परिसर कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष नं. 70 में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन कर सकते हैं ।

Important Documents

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Selection Process 

  • 50 प्रतिशत अंक – 10वी में प्राप्तांक के प्रतिशत का ।
  • 20 प्रतिशत अंक – 12वी या डिप्लोमा में प्राप्तांक के प्रतिशत का ।
  • 20 प्रतिशत अंक – स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत का ।
  • 10 प्रतिशत अंक – साक्षात्कार |

नियम एवं शर्ते 

1.Domestic Data entry Operator कोर्स में वैद्यय Training of trainer (TOT) Certification या क्राफ्ट्स इन्सट्रक्टर प्रशिक्षण योजना (CITS) होना अनिवार्य है।

2. अभ्यर्थियों का चयन 10वी, 12वी या डिप्लोमा एवं स्नातक एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के आधार पर प्रवणता सूची तैयार की जायेगी ।

3. यह चयन पूर्णतः अस्थायी है एवं चयनित अभ्यर्थी से 11 माह का अनुबंध किया जावेगा

4. चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्वाइन करना अनिवार्य होगा।

5. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है । स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करे ।

6. पद हेतु चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति दिनांक से 11 माह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

Important Links

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

Join us on social media

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now