छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार में  स्नातक पास पदों की वेकेंसी | BALODABAZAR GRADUATE PASS JOB 2022

[ad_1]

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कियान्वयन हेतु जहाँ पर 25 से अधिक चयनित ग्रामों के लिए जिला स्तरीय कंवर्जेन्स कमेटी (DLCC) द्वारा “यंग प्रोफेशनल” की नियुक्ति किया जाना है। यह 18 माह के लिए एवं अधिकतम 5.00 लाख रु. से अधिक देय नहीं होगा। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। विवरण निम्नानुसार है :

विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) 

दूरभाष : 07727-222113 

[email protected]

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 

रिक्त पदों के नाम 

यंग प्रोफेशनल 

योग्यता / अनिवार्यता 

18 माह

जिला स्तर

टीप :- 1. मानदेय में उच्च कुशल श्रमिक हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित मासिक वेतन दरें तथा यात्रा व्यय शामिल है।

पात्रता :

पूर्व में जो अभ्यार्थी आवेदन प्रस्तुत किये है उनको पुनः आवेदन करना होगा।

1. आवेदक को किसी प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक होना अनिवार्य होगा साथ ही आवेदक अनुसूचित जाति का सदस्य हो। (सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र मान्य)

2. आवेदक को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो इसके लिए आवेदन को केवल मान्यता प्राप्त शासकीय संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिकता दी जावेगी।

3. आवेदक को कम्प्यूटर साइंस में शासकीय में शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य होगा।

4. आयु 01.01.2022 को अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। 5. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य)

आवेदन की अंतिम तिथि 

31.10.2022

आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र दिनांक 31.10.2022 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें। साथ ही आवेदक अपना मोबाईल नम्बर का उल्लेख करें । 

निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

अन्य नियम एवं शर्तें

1. संविदा नियुक्ति 18 माह के लिए होगी। जिसके लिए अधितक रूपये पाँच लाख से अधिक देय नहीं होगी। उक्त अवधि की समाप्ति पर यह नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जायेगी।

2. उपयुक्त मानदेय के अतिरिक्त अन्य किसी भी भत्ते / परिलब्धियां की पात्रता नहीं होगी।

3. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं कभी भी बिना कारण बताये समाप्त की जा सकेगी। संविदा अवधी के दौरान नियोक्ता अथवा कर्मचारी दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह के पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन जमा कराते हुए नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

4. ग्रामीण क्षेत्र में कार्य का अनुभव।

5. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्व प्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए ।

6. अनुभव के संबंध में अभ्यार्थी को संबंधित संस्था से अधिकृत नियोक्ता द्वारा जारी एवं स्व प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

7. शासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों का आवेदन देने संबंधी जानकारी अपने नियोक्ता को देना होगा ।

8. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इसके संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी ।

9. आवेदक द्वारा लिफाफे के उपर आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदित किया जा रहा है स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से होना चाहिए ।

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now

[ad_2]