छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार भाटापारा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी | BALODABAZAR YOG SAHAYAK VACANCY 2022

[ad_1]

कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार, में योगा वेलनेस सेंटर हेतु योग सहायक के संविदा के पद पर नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। 

BALODABAZAR YOG SAHAYAK VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार भाटापारा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी

 

विभाग का नाम

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार (छ.ग.)

दूरभाष 07727-223525, 

ईमेल आई.डी[email protected]

रिक्त पदों के नाम 

योग सहायक

8 वी कक्षा उत्तीर्ण

8000/- ( प्रतिमाह)

योग्यता / अनिवार्यता 

योग सहायक के मुख्य कार्य :

प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट, दरी, इत्यादि की बिछावन, साउंड सिस्टम लगाना एवं प्रशिक्षण उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना ।

आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी ।

योग चिकित्सक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना । समय समय पर योग चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना।

भर्ती हेतु अन्य आवश्यक दिशा निर्देश :

उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा।

नियुक्त कर्मचारी की सेवायें “मानव संसाधन नीति- वर्ष 2019” के तहत शासित होगी। मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन देय होगा

संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी। भारत सरकार की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा कर्मचारी के कार्यों का मूल्यांकन कर नियमानुसार नवीकरण किया जा सकेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

 26/10/2022

आवेदन कैसे करें 

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गए विवरण अनुसार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 26/10/2022 तक, स्थान- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापार, कक्ष क्रमांक-90, प्रथम तल, संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के नाम से रजिस्ट्री / स्पीडपोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करें सीधे तौर पर आवेदन पत्र स्वीकार नही की जावेगी ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

अन्य नियम एवं शर्तें

उपरोक्तानुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया में एक पद हेतु एक से अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त होने की स्थिति मे उन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर आपसी वरीयता की जावेगी तथा अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जावेगी ।

दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थियों को एक निश्चित समय दिया जायेगा। आवेदन में त्रुटियों की स्थिति में जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के पश्चात् पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की जावेगी। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय के पश्चात किसी भी दावा-आपत्ति को स्वीकार / मान्य नही किया जायेगा।

चयनित अभ्यर्थी की सेवा संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् माह के पूर्व नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार चयनित अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने से पूर्व एक माह का सूचना देना अनिवार्य होगा अन्यथा एक माह का मानदेय के समतुल्य राशि जमा करना होगा

प्रतिक्षा सूची – आवेदित पद के लिए प्राप्त आवेदन के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। आवश्यकता अनुसार इसी मेरिट क्रम में कार्यदेश समय-समय पर जारी किया जावेगा। निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण नही करने / त्यागपत्र दने अथवा किसी भी कारण से रिक्त की स्थिति में एक वर्ष तक की अवधि में मेरिट सूची से निचले क्रम के व्यक्ति का चयन किया जाता रहेगा। लगातार सभी वेबसाईट www.balodabazar.gov.in का अवलोकन करते रहें ।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर महोदय, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं भर्ती हेतु गठित जिला चयन समिति, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को होगा, जिसे सभी आवेदकों को मान्य करने के लिए बंधनकारी होगा।

चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदार द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव डाला या डलवाया जाता जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध कोई भी दावा मान्य नही किया जावेगा ।

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now

[ad_2]