Bemetara Guest Lecturer Recruitment 2023: कार्यालय अधीक्षक स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा जिला – बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत जिला बेमेतरा में संचालित शास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदो के भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 20/02/2023 को अपरान्ह 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
Name of the posts
- फिटर
- विद्युतकार
- कोपा
- वर्कशाप केल्कुलेशन एवं इंजिनियरिंग ड्राईंग
- मैकेनिक डीजल
- एम्प्लाएबिलिटी स्किल
Post Date | 24-01-2023 |
Recruitment Board | कार्यालय अधीक्षक स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा जिला – बेमेतरा (छ.ग.) |
Post Name | फिटर विद्युतकार कोपा वर्कशाप केल्कुलेशन एवं इंजिनियरिंग ड्राईंग मैकेनिक डीजल एम्प्लाएबिलिटी स्किल |
Total Post | 9 Post |
Qualification | 11th, iti |
Last Date | 20/02/2023 |
Official Website / PDF Download | Click Here |
शैक्षिक योग्यता:–
1.विद्युतकार – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वी. अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीयव्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषदसे राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरींग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण। ए.टी.आई./सी.टी.आई. उत्तीर्ण।
2.फिटर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वी. अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीयव्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरींग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ए.टी.आई./सी.टी.आई. उत्तीर्ण।
3. कोपा – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वी. अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषदसे राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरींग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए स्तर का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बी. सी.ए./पी.जी.डी.सी.ए.। ए.टी.आई./सी.टी.आई. उत्तीर्ण।
4 .वर्कशाप केल्कुलेशन एवं इंजिनियरिंग ड्राईंग – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वी. अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीयव्य वसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरींग में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण। ए.टी.आई. /सी.टी.आई. उत्तीर्ण।
5.एम्प्लाएबिलिटी स्किल – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.बी.ए. (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय में स्नातक डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण।)
कम्युनिकेशन स्कील एंड पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट में पढ़ाने का 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिये।
6. मैकेनिक डीजल – मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वी. अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरींग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण हल्के चार पहिया वाहन चलाने का अनुभव एवं ए. टी.आई./सी.टी.आई. उत्तीर्ण।
हल्के चार पहिया वाहन चलाने का अनुभव एवं वैध लाइसेंस होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया:–
- जिन पदो के लिये सी.टी.आई./ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदो के लिये एक वर्षीय सी. टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंक सूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
- सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
- जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल.एम.व्ही.) का वैद्य लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरांत यदि वह निर्धारित की गई अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जायेगा। इसी कम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा।
How To Apply
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन अंतिम तिथि दिनांक 20/02/2023 को अपरान्ह 5.00 बजे तक कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा, कोबिया चौक, रायपुर रोड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा, पिन- 491335 पते पर पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
Join us social media
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |