शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में वेकेंसी | Bilasa Girls College Bilaspur Vacancy

Bilasa Girls College Bilaspur Vacancy : शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में सत्र 2022-23 के लिए महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक (अंग्रेजी) के पद के विरुद्ध अंग्रेजी विषय में उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के द्वारा निर्धारित मानदेय पर अतिथि व्याख्याता की भर्ती (अध्यापन व्यवस्था) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। महाविद्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31/01/2023 सायं 5:00 तक है। आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है।

Name of Posts

  1. अतिथि व्याख्याता (अंग्रेज़ी)

पदों की संख्या – 01 पद

Post Date24-01-2023
Recruitment BoardBilasa Girls College Bilaspur
Post Nameअतिथि व्याख्याता (अंग्रेज़ी)
Total Post1 Post
QualificationPostgraduate
Last Date31/02/2023 
Official Website / PDF DownloadClick Here

Application Fee

आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details

minimum age – 18 year

maximum age – 40 year

Salary Details

अध्यापन कार्य हेतु मानदेय राशि, प्रति पीरियड 300/- प्रतिदिन अधिकतम 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम 31200/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Application Process

इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालय में शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं का फोटो लगाकर समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायापति के साथ ए- साईज पेपर में आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है।

Important Documents

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Selection Process

1.अतिथि व्यख्याता का चयन छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा निधारित मापदण्डों के अनुरूप पावता (वरीयता) के आधार पर किया जावेगा। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। अजा एवं अ.ज.जा. के आवेदकों के अंको का न्यूनतम प्रतिशत 50 होगा।

2.नेट/स्लेट/पी.एच- डी. / एम.फिल योग्यताधारी आवेदकों को नियमानुसार वरीयता दी जावेगी।

Important Links

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now