छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सरस्वती एजुकेशन द्वारा प्राइवेट जॉब के लिए ट्रेनिंग | CG ALL DISTRICT PRIVATE JOB TRAINING 2023

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 12वीं, 10वीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन-चार महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। 

जिसमे आवेदन करके सिर्फ कुछ दिन ट्रेनिंग लेकर तुरंत जॉब पा सकते हैं। 

जिंसमे मात्र 3-4 माह की ट्रेनिंग कोर्स प्रशिक्षण के बाद जॉब लगाकर दिया जाता है जो अधिकतर प्राइवेट सेक्टर के लिए होता है जिनमे आज तक छत्तीसगढ़ के लाखों युवा लाभ लेकर अपना कैरियर बना चुके हैं।

ऐसे में दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना द्वारा साल भारत छत्तीसगढ़ के अधिकतर सभी जिकों में क्रमवार ऐसे प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन करते रहते हैं ।

छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में छत्तीसगढ़ के अधिकतर युवा प्लेसमेंट कैंप जो तुरंत जल्दी ही जॉब दिलाये ऐसे मौके का इंतजार करते रहते है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंडक्टस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड का पूर्णता निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम। 

विभाग

माँ सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट रायपुर

प्रवेश ली जाने वाली जिला :-

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लोग आवेदन करके ट्रेनिंग लेकर तुरंत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं 

बीजापुर, सुकमा, दंतेवाडा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, उत्तर बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, दुर्ग, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, चाम्पा, कवर्धा, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, मुंगेली, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, सूरजपुर 

पदों की संख्या

कुल 250 सीट

पदों के नाम

Retail रिटेल 

Computer operator कंप्यूटर ऑपरेटर 

Logistics लॉजिस्टिक 

Soft skills & English  सॉफ्ट स्किल एंड इंग्लिश 

साथ ही अन्य तीन विषयों में प्रशिक्षण

अंग्रेजी

व्यक्तित्व विकास

कम्प्यूटर

योग्यता 

अवधि – 3 से 4 महीना

योग्यता – 8वीं पास, 10 वीं पास

उम्र सीमा – 18 वर्ष से 35 वर्ष (कोई भी महिला/पुरुष)

3 महीने के प्रशिक्षण के बाद जॉब / नौकरी लगाकर दिया जायेगा। 

प्राइवेट जॉब प्लेसमेंट के लिए ट्रेनिंग  के दौरान निम्न सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी

फ्री वाई फाई इंटरनेट 

प्रेक्टिकल पर अधिक से अधिक जोर 

अनुभवी प्रशिक्षक

प्रशिक्षण के उपरांत निश्चित रोजगार

राज्य के न्यूनतम वेतन अनुसार ।

यूनिफॉर्म

रहना – खाना

बैग

पेन और नोट पैड

आई.डी.

प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के लिए टैबलेट एवं कम्प्यूटर की सुविधा

आवश्यक दस्तावेज

स्थायी जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

06 रंगीन पासपोर्ट फोटो |

बी.पी.एल. कार्ड /RSBY कार्ड की छाया प्रति / मनरेगा जॉब कार्ड। 

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जिस पर जन्म तिथि अंकित हो ।

आवेदन करने की तिथि

28/12/2022

आवेदन कैसे करें

पता:- माँ सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट सी.आई.टी. कॉलेज अभनपुर रायपुर (छ.ग.) में जानकारी लेने का समय प्रातः 09 बजे से संध्या 06 बजे तक आकर या नीचे दिए नंबर में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। 

संपर्क करें – 

8103516565

8770324377

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code