CG BPT ONLINE ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश वर्ष 2022 छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी
महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन निम्नानुसार दिनांक तक कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु NEET में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है, तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अहर्ताकारी अंक (Minimum Qualifying Marks) नहीं है :
विभाग का नाम
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा
पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी०के०एस० भवन परिसर रायपुर, छत्तीसगढ़
प्रशिक्षण / कोर्स का नाम
स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT)
बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी
योग्यता / अनिवार्यता
1. अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु रू.1000/- (रू. एक हजार मात्र)
2. अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी हेतु – रु. 500/- (रू. पांच सौ मात्र)
3. अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू. 10000/- (रु. दस हजार मात्र) –
(नोट : ऐसे ऑनलाईन आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में MBBS / BDS में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुन: ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।)
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑन-लाईन आवेदन प्रारंभ तिथि
दिनांक 04 नवम्बर 2022 समय 09:00PM ( 21:00 Hrs)
ऑन-लाईन आवेदन अंतिम तिथि
दिनांक 09 नवम्बर 2022 समय 03:00 PM ( 15:00 Hrs )
आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार Reset Application करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों द्वारा Reset Application का चयन करने पर पुराना Online Application फार्म शून्य (Cancel) हो जायेगा एवं आवेदक नया Online Application भर सकेंगें।
Reset Application शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) ऑनलाईन जमा करना होगा ।
नोट :
1. प्रवेश प्रक्रिया नियम हेतु “छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018 का अवलोकन करें।
2. ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, काउंसिलिंग, आबंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।
CG BPT ONLINE ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आवंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अतः किसी व्यक्ति / संस्था के धोखे में नहीं फंसे।
विशेष सूचना – मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |