छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शैक्षणिक पद की वेकेंसी के लिए वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती | CG DISTRICT SUKMA VACANCY 2022

वॉक-इन-इन्टरव्यू की सूचना

CG DISTRICT SUKMA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शैक्षणिक पद की वेकेंसी के लिए वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा भारत सरकार नीति आयोग के सहयोग से सुकमा जिले के चयनित प्राथमिक शालाओ में प्रारंभिक भाषा शिक्षण (EGL) कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। 

पुनः संचालित शालाओं एवं प्रारंभिक भाषा शिक्षण मे तकनीकी सहयोग हेतु “यूनिसेफ” के सहयोग से “तकनीकी सहयोग हेतु जिला समन्वयक” की नियुक्ति हेतु “वॉक इन इन्टरव्यू ” का आयोजन दिनांक 30/11/2022 दिन बुधवार को पूर्वान्ह 10.00 बजे से सलंग्न समय सारिणी अनुसार स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा में किया जावेगा। 

विभाग का नाम

जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला-सुकमा (छ.ग.)

पदों की संख्या

कुल 1 पद 

पदों के नाम

जिला समन्वयक 

योग्यता

1. स्नातकोत्तर एवं बी.एड ।

2. कम्प्युटर का ज्ञान हो एवं माइक्रोसॉफ्ट आफिस मे काम करने का अनुभव हो । ।

3. भाषा: हिन्दी, अंग्रेजी और स्थानीय बोलीयों का ज्ञान ।

4. शिक्षा के क्षेत्र में 5 साल का प्रसांगिक अनुभव |

5. मजबूत लिखित और मौखिक संचार कौशल ।

6 जिला समन्वयक ( पुनः संचालित शालाओं एवं ई.जी.एल. कार्यक्रम)

35000/- से 46000/ तक

अंतिम तिथि

 30/11/2022

आवेदन कैसे करें

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखो तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें । स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा ।

आवश्यक दस्तावेज

  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

आवश्यक दस्तावेज

1. आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

2. उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

3. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

4. जिला सुकमा अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी अभ्यार्थियों को सर्व प्राथमिकता दी जाएगी।

5. इन पदों पर नियुक्त की प्रक्रिया जिला चयन समिति के द्वारा किया जावेगा। अंतिम निर्णय लेने का अधिकार चयन समिति अध्यक्ष को होगा।

6. उम्मीदवारों को अपनी आयु सत्यापन हेतु 10वीं की अंकसूची आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

7. यह नियुक्ति आदेश दिनांक से 10 माह के लिए होगी। तत्पश्चात यह नियुक्ति स्वयं निरस्त मानी जायेंगी । कार्य असंतोषजनक या अन्य कारण से किसी भी समय 01 माह के पूर्व सूचना उपरांत नियुक्ति निरस्त करने का अधिकार समिति का होगा।

8. वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी।

9. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल पर उपस्थित होवें निर्धारित तिथि, समय के पूर्व तथा पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

10. नियुक्ति हेतु अंक निर्धारण । चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 25 प्रतिशत अंक, बी. एड. के प्राप्तांक पर 10 प्रतिशत अंक, अनुभव पर 25 अंक (प्रत्येक एक वर्ष हेतु 05 अंक तथा अधिकतम 25 अंक) एवं साक्षात्कार पर 40 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा ।

11. अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता क्रम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता क्रम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी जिसकी वैधता मेरिट सूची जारी होने की तिथि से शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक होगी।

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code