छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 109 पदों पर भर्ती | CG Eklavya Vidyalaya Recruitment 2023

CG Eklavya Vidyalaya Recruitment 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्राचार्य / उप-प्राचार्य के पदों पर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, अनुभव एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

महत्वपूर्ण लिंक:-

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Chhattisgarh Eklavya Model Residential School)
भर्ती पद का नाम प्राचार्य – प्रथम श्रेणी
उप प्राचार्य
कुल पदों की संख्या  109 पद
आवेदन करने का मोड ईमेल
Application Feenil-
Important Documentsअपनी योग्यता के सभी दस्तावेज
आवेदन कैसे करे आवेदन पोस्ट करके
Age Limitmaximum age 50 year
आवेदन का Start Date 02-03-2023
आवेदन का अंतिम Date10-04-2023
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार के आधार पर
उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।
नोटिफिकेशनClick Here
Apply करने के LinkApply Here

Important Links

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

आवेदन कैसे करे ? 

इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के साथ दिये गये निर्धारित प्रपत्र में सभी अभिलेखों के साथ अपने नियोक्ता/ नियंत्रक अधिकारी के अनुशंसा के साथ दिनांक 10.04.2023 तक email:- [email protected] पर भेजें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • Merit के आधार पर short list किया जायेगा

प्राचार्य – प्रथम श्रेणी पद के लिए:–

वेतन – रु.78800 – 209200 (लेवल 12 )

पदों की संख्या  42

शैक्षिक योग्यता  

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर विषय में न्यूनतम।
  • 55% अंक से उत्तीर्ण किया हो।
  • बी.एड. हो साथ ही CTET- II उत्तीर्ण हो।
  • हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की दक्षता होनी चाहिए।

प्राथमिकता –

  • एम.एड.को प्राथमिकता।
  • पी.एच.डी. को प्राथमिकता।
  • आवासीय विद्यालय में कार्य अनुभव।

2.उप प्राचार्य पद के लिए:–

वेतन – रु.56100 – 177500 (लेवल 10)

पदों की संख्या  67

शैक्षिक योग्यता  

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर विषय में न्यूनतम 55% अंक से उत्तीर्ण किया हो।
  • बी.एड.हो।
  • केन्द्र सरकार / राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थान में PGT / व्याख्याता या उप-प्राचार्य के पद पर अध्यापन / प्रशासन का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो।

प्राथमिकता –

  • एम.एड.को प्राथमिकता।
  • पी.एच.डी. को प्राथमिकता।
  • आवासीय विद्यालय में कार्य अनुभव।
CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now