छत्तीसगढ़ वन विभाग में वनरक्षक की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी | CG Forest Guard Recruitment 2023-24 

CG Forest Guard Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले  एवं कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमंडल में वनरक्षक के रिक्त भर्ती पदों पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से पुनः ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08.05.2023 दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 27.05.2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन फॉर्म भर चुके है, उन्हें दोबारा आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

Important Details:

विभाग का नामछत्तीसगढ़ वन विभाग
भर्ती पद का नामवन रक्षक ( Forest Guard )
कुल पदों की संख्या 291+ पद
आवेदन करने का मोडonline
Application FeeST / SC – N/ A
OBC / GENERAL – 100/-
Qualification12वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो।
Important Documentsअपनी योग्यता के सभी दस्तावेज
आयुन्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
आवेदन कैसे करे ONLINE
नौकरी का प्रकार नियमित भर्ती
नौकरी का स्थानसम्पूर्ण छत्तीसगढ़
आवेदन का Start Date 05-04-2023
आवेदन का अंतिम Date27-05-2023
वेतनमानMinimum: 19,500/-
Maximum: 62,000/-
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार के आधार पर
उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।
नोटिफिकेशनClick Here
Apply करने के LinkApply Here

आवेदन कैसे करे ? 

  • आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से वन विभाग के विभागीय वेबसाइट http://www.cgforest.com/ के माध्यम से 08 मई 2023 से प्रारम्भ किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • पूर्व में आवेदन किये हुए उम्मीदवार को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • Physical test or Exam
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now