अतिथि व्याख्याताओं के अध्यापन कार्य हेतु सूचना
उच्च शिक्षा विभाग वित विभाग महानदी भवन मंत्रालय रायपुर छ.ग. एवं आयुक्त उच्च शिक्षा नया रायपुर से प्राप्त निर्देश के तहत सत्र 2022-23 हेतु विभिन्न विषयों में अतिथि व्याख्याता अध्यापन कार्य हेतु आवदेन पत्र आमंत्रित किया जाता है ।
आवेदन पत्र दिनांक 29.11.2022 को संध्या 5.00 बजे तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है, उसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । निम्नलिखित विषयों में अतिथि व्याख्याताओं के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है|
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) { पूर्वनामः शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)}
फोन नं. 0788.2359688,
फैक्स नं. 0788.2212030
Website: www.govtsciencecollegedurg.ac.in
पदों की संख्या
कुल 40 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता
Biotechnology
Microbiology
Commerce
Mathematics
Hindi
English
Computer Science
Political Science
Geology
Sociology
Geography
Anthropology
Physics
History
Zoology
Chemistry
अंतिम तिथि
29.11.2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र दिनांक 29.11.2022 को संध्या 5.00 बजे तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है, उसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
शासकीय कॉलेज दुर्ग वेकेंसी भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
1 उपरोक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर एवं आयुक्त उच्च शिक्षा रायपुर के आदेश के अनुसार निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप प्रवीण्यता के आधार पर अभ्यार्थियों को रिक्त पदो के अनुसार अध्यापन हेतु बुलाया जा सकेगा। मानदेय राशि 300 रु. प्रति व्याख्यान (45 मिनट) देय होगा प्रतिदिन अधिकतम 1200.00 /- तथा प्रतिमाह अधिकतम 31,200 /- रू. देय होगा ।
2 अतिथि व्याख्याता किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जायेंगे
3 चयनित उम्मीदवार के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो तथा शासकीय / अर्द्ध शासकीय सेवक न हो इस आशय का कार्यभार ग्रहण करते समय शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |