छग. आईटीआई का पहला मेरिट सूची जारी | CG ITI 1st Merit List 2023
CG ITI 1st Merit List 2023 :- छत्तीसगढ़ के आईटीआई में जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उनका पहला चयन सूची विभाग के वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/ में जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार फॉर्म भरते वक्त जिसलॉग इन आई डी और पासवर्ड का उपयोग किये थे उसी का उपयोग करके लॉग इन करके अपना Merit List को देख सकते है। अगर आपका नाम मेरिट सूची या किसी कॉलेज में आया है तो आपको 16 जून से 19 जून 2023 तक प्रवेश ले सकते है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा।