छत्तीसगढ़ लघु वनोपज में बम्फर भर्ती आवेदन करने के पोस्ट पूरा पढ़े | CG Minor Forest Recruitment 2023

तो दोस्तों जल्दी करे छत्तीसगढ़ लघु वनोपज में बफर नौकरियों की भर्ती आई है Chhattisgarh rajya लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या., अटल नगर, नवा रायपुर में इंटर्नस ( संग्रहण, लाख, प्रसंस्करण, आयुर्वेद, मार्केटिंग ) के एक वर्षीय इंटर्नशीप हेतु राज्य के विभिन्न जिला यूनियनों हेतु साक्षात्कार ( Walk In Interview ) के माध्यम से चयन किया जाना प्रस्तावित है । रिक्त पदवार जिला/जिला यूनियन, साक्षात्कार दिनांक एवं समय विवरण निम्नानुसार है ।

Name of Posts

  • इंटर्न ( संग्रहण)
  • इंटर्न (लाख)
  • इंटर्न (आयुर्वेद)
  • इंटर्न (मार्केटिंग)
  • इंटर्न (प्रसंस्करण )

पदों की संख्या – 25 पद

Application Fee

यह पूरी तरफ फ्री है इसमें किसी प्रकार का आवेदन या कोई और शुल्क नहीं लिया जायेगा |

Age Details CG Minor Forest Vacancy 2023

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक

Qualification Details CG Minor Forest Recruitment 2023

इंटर्न ( संग्रहण) –

बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

इंटर्न (लाख) –

बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

इंटर्न (आयुर्वेद) –

बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

इंटर्न (मार्केटिंग) –

बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

इंटर्न (प्रसंस्करण ) –

एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट / इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग / मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्नात्कोत्तर न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण ।

Salary Detail CG Minor Forest Vacancy 2023

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹10,000 – 15,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates’

  • साक्षात्कार दिनांक : 13.03.2023 एवं 14.03.2023
  • समय : प्रातः 11:00 बजे से
  • स्थल : संबंधित जिला/जिला यूनियन के वन वृत्त कार्यालय
  • आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

Selection Process

इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार (Interview)  के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेग।

Important Links For CG Minor Forest Recruitment 2023

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

CG Minor Forest Recruitment 2023 : Notification Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या
पद का नामविभिन्न पद विवरण निचे देखे
पदों की संस्थाकुल 25 पद
आवेदन मोडवाक इन इंटरव्यू
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़