छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में स्टाफ नर्स भृत्य एवं सफाई कर्मचारियों की वेकेंसी | CG STAFF NURSE PEON SWEEPER VACANCY 2022

[ad_1]

“वॉक इन इंटरव्यू हेतु विज्ञापन” “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से “सुपोषण केन्द्र” की स्थापना गई है। “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास की तरह ही लाभांवित किया जावेगा । “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में कुपोषित बच्चों के देखभाल, दैनिक कार्यों के निवर्हन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) की नीचे उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी।

विभाग का नाम

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला – सुकमा (छ0ग0 )

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टाफ नर्स 

Staff Nurse

वेतन 12 हजार 500 रूपये

Bsc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registrastion in Chhattisgarh Nursing Registrastion Council. 08 Th Passed

भृत्य सफाई कर्मचारी

Peon/Cleanar

8 वीं पास

वेतन 9 हजार

भृत्य 

8 वीं पास

वेतन 9 हजार

योग्यता / अनिवार्यता 

सभी का उम्र 18 से 35 होना चाहिए 

मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में रिक्त सेवा प्रदाता की जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

आवेदन प्रपत्र तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव कार्य दायित्व एवं अन्य विवरण www.sukma.gov.in वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

दिए गये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 02.11. 2022 को समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में आवेदक उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।

व्यक्तिगत सेवा प्रदाता यथा:- भृत्य / सफाईकर्मी पद हेतु स्थानीय निवासियों के आवेदन ही मान्य किए जायेंगे ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

02.11.2022

आवेदन कैसे करें 

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 02.11.2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now

[ad_2]