CG Vyapam Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यापम में अधीक्षक, सहायक प्रोग्रामर एवं लेखापाल के पदों पर भर्ती

CG Vyapam Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर (CG Vyapam) द्वारा अधीक्षक के 1 पद, सहायक प्रोग्रामर के 1 पद एवं लेखापाल के 1 पद को प्रतिनियुक्ति पर भरे जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसके अनुसार दिनांक 13.04.2023 दिन बुधवार, समय सायं 5:00 बजे तक उक्त पदों हेतु अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर (CG Vyapam )
पदों के नामअधीक्षक
सहायक प्रोग्रामर
लेखापाल
पदों की संख्या3 Post
आवेदन करने की अंतिम तिथि13-04-2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-03-2023

1.अधीक्षक के पद के लिए:–

वेतन – 9300-34800 लेवल – 10

शैक्षिक योग्यता  

  • अधीक्षक के पद पर कार्य को प्राथमिकता।
  • सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत् को 05 वर्ष का अनुभव हो।
  • सहायक वर्ग-1 पद पर कार्यरत् को 10 वर्ष का अनुभव हो।

2.सहायक प्रोग्रामर के पद के लिए:–

वेतन – 9300-34800 लेवल – 09

शैक्षिक योग्यता  

  • सहायक प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत् को प्राथमिकता।
  • सहायक प्रोग्रामर पद की बांछित योग्यता रखता हो तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत् को 10 वर्ष का अनुभव हो।

3.लेखापाल के पद के लिए:–

वेतन – 5200-20200 लेवल – 06

शैक्षिक योग्यता  

  • लेखापाल के पद पर कार्यर को प्राथमिकता।
  • सहायक वर्ग-02 पर कार्यरत हो एवं लेखा परीक्षा उत्तीर्ण हो।

How To Apply

उपरोक्त पदों हेतु दिनांक 13.04.2023 दिन बुधवार, समय सायं 5:00 बजे तक उक्त पदों हेतु अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करें। आवेदन में आवेदक द्वारा एक स्वयं का प्रमाणित फोटो भी लगाया जावे।

आवेदन के साथ संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं संनिष्ठा प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न किया जावे। आवेदन पत्र के लिफाफे पर “गोपनीय” अंकित करें, तथा निम्न पते पर आवेदन करें।

महत्वपूर्ण लिंक:-

download for pdf

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now