CGPSC Assistant Director Recruitment 2022 |छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती

CGPSC Assistant Director Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक (Assistant Director) CGPSC Assistant Director Notification 2022 के 01 पदों के लिए भर्ती हैं | यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 11 मई 2022 के पहले तक आवेदन कर सकता है | 

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)12 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)11 मई 2022

Educational Qualifications

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस CGPSC Assistant Director Vacancy 2022 में आवेदक के पास रसायन और जैव विज्ञान से स्नातकोत्तर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

Number Of Posts

पद संख्या – कुल 01 पद (Chhattisgarh Public Service Commission)

Age Limits

आयु सीमा  – इस CGPSC Assistant Director Recruitment 2022 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । 

xam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क – इस Chhattisgarh Public Service Commission Online Form 2022 के लिए आवेदन का सामान्य (GEN) 400/- रूपये तथा पिछड़ावर्ग /आरक्षित (OBC/SC/ST/PWd) वालो को 300/- रूपये का शुल्क देना होगा।

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस CGPSC Assistant Director Notification 2022 के  लिखित परीक्षा (Written Test), साक्षरता (Interview) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Salary

सैलरी – इस छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में सैलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Job Location

नौकरी करने का स्थान –  छत्तीसगढ़

आयोग का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नामसहायक निदेशक (Assistant Director)
पद संख्या01 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
सैलरीविभाग द्वारा निर्धारित
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षरता
केटेगरीसरकारी नौकरी 
नौकरी करने का स्थानछत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://psc.cg.gov.in/index.htm