छत्तीसगढ़ के प्राचीन काल से आधुनिकता तक एक संपूर्ण अवलोकन | Chhattisgarh: A Comprehensive Overview from Ancient Times to Present | MCQ GK Questions Answers

Objective Question Answer for Competitive Exams छत्तीसगढ़ का भारतीय राज्य प्रदेश पर्याप्त प्राचीन इतिहास से यूँ शुरू होता है पाषाण काल से वैदिक काल, महाजनपद काल, मौर्यकाल और आधुनिकता तक। MCQ GK प्रश्नों के साथ अपनी ज्ञान का मूल्यांकन करें और राज्य के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | psc vyapam,TET UPSC, बैंक, जैसे सभी state level exam के लिए लाभदायक है |

Chhattisgarh: A Comprehensive Overview from Ancient Times to Present

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

परिचय व नामकरण

Q.1 प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

(a) उत्तर कोशल
(b) दक्षिण कोशल
(c) उत्तर पांचाल
(d) दक्षिण पांचा

Q.2 छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?

(a) 1 नवम्बर, 2000 ई०
(b) 10 नवम्बर 2000 ई०
(c) 15 नवम्बर, 2000 ई०
(d) 20 नवम्बर, 2000 ई०

Q.3 स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है-

(a) 26 वां
(b) 27 वा
(c) 28 वां
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.4 छत्तीसगढ़ नामकरण के संबंध में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त मत है-

(a) चूँकि इस क्षेत्र को छत्तीस दलित (चर्मकार) परिवारों ने बसाया, इसलिए छत्तीसघर कहा गया जो विकृत होकर छत्तीसगढ़ बन गया।
(b) छत्तीसगढ़ शब्द चेदियों के राजनीतिक केन्द्र चेदिसगढ़ से बिगड़कर बना है |
(c) चूँकि कल्चुरिवंशी हैहयवंशी राजपूत साम्राज्य के समय में इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ थे, इसलिए इस क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।
(d) इनमें से कोई नहीं।

पाषाण काल

Q.5 निम्नलिखित में कौन दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ में मिले है |

(a) अहाड़ संस्कृति
(b) कयथा संस्कृति
(c) रंगपुर संस्कृति
(d) महापाषाणीय संस्कृति

वैदिक काल

Q.6 छत्तीसगढ़ में आयों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ?

(a) ऋग्वैदिक काल में
(b) उत्तर वैदिक काल में
(c) a और b दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.7 राजा दशरथ की पत्नी कौशल्या किस राज्य के नरेश की पुत्री थी?

(a) उत्तर कोशक
(b) दक्षिण कोशल
(c) उत्तर पाचान
(d) दक्षिण पांचाल

Q.8 राम के बाद दक्षिण कोशल का राज्य किसे मिला?

(a) लव को
(b) कुश को
(c) दोनों को संयुक्त रूप से
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.9 निम्नलिखित में से कौन-सा कुशस्थली के नाम से जाना जाता है ?

(a) अयोध्या
(b) श्रावस्ती
(c) उज्जैन
(d) इनमें से कोई नही

Q.10 महाभारत में बस्तर के अरण्य क्षेत्र को कहा गया है-

(a) प्राक् कोशल
(b) कोशल
(c) कान्तार
(d) इनमें से कोई नहीं

महाजनपद काल

Q.11 छत्तीसगढ़ में स्थित दक्षिण कोश की राजधानी थी-

(a) साकेत
(b) श्रावस्ती
(c) पाटलिपुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.12 महात्मा बुद्ध के दक्षिण कोशल आगमन एवं तीन माह तक श्रावस्ती में निवास का उल्लेख मिलता है-

(a) अवदान शतक में
(b) डेनत्सांग के यात्रा वृतान्त में
(c) a एवं b दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

मौर्यकाल

Q.13 मौर्यकालीन अभिलेख प्राप्त हुए हैं-

(a) सीताबोंगरा गुफा से
(b) जोगीमारा गुफा से
(c) a और b दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.14 भारत की सबसे प्राचीन नाट्यशाला पायी जाती है-

(a) सीताबोंगरा गुफा में
(b) जीगोमारा गुफा में
(c) कार्ले का गुफा में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.15 रायपुर जिले के किस स्थान से बौद्ध भिक्षुणियों का एक बिहार मिला है?

(a) तुरतुरिया से
(b) राजिम से
(c) पलारी से
(d) आरंग से

Q.16 छत्तीसगढ़ में मिले मिट्टी के परकोटो वाले गढ़ों का संबंध मौर्य सम्राट अशोक केअभिलेख में उल्लिखित राज्यों में से किस राज्य के साथ जोड़ा जाता है?

(a) चोल
(b) पाण्डय
(c) ताम्रपर्ण
(d)आटविक

सातवाहन काल

Q.17 सातवाहन नरेश अपीलक की एकमात्र मुद्रा रायगढ़ जिले के किस स्थान से प्राप्त हुई है?

(a) पुसौर
(b) बालपुर
(c) तमनार
(d) लैलुंगा

Q.18. सातवाहन काल में भारत का व्यापार रोम से होता था। रोम के सोने के सिक्के बिलासपुर जिले के किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

(a) चकरबेधा
(b) लोरमी
(c) तखतपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

वाकाटक काल

Q.19 किस वाकाटक नरेश के समय में दक्षिण कोशल पर वाकाटकों का अधिकार पहली बार स्थापित हुआ?

(a) प्रवरसेन I
(b) प्रवरसेन II
(c) नरेन्द्रसेन I
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.20. वाकाटक नरेशों को बस्तर के किस राजवंशी शासकों से संघर्ष हुआ

(a) नल
(b) शरभपुरीय
(c) पाण्डु
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.21. वाकाटक नल संघर्ष की पहल किसने की ?

(a) वाकाटक नरेश नरेन्द्रसेन
(b) नल शासक भवदत्त वर्मन
(c) वाकाटक नरेश पृथ्वीसेन II
(d) नव शासक अर्थपति

गुप्त काल

Q. 22. गुप्त शासक समुद्रगुप्त के दक्षिणापथ अभियान के समय दक्षिण कोशल का नरेश था-

(a) महेन्द्र
(b) व्याघ्रराज
(c) नरेन्द्रसेन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.23. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में उल्लिखित व्याघ्रराज कहाँ का शासक था ?

(a) महाकान्तार
(b) दक्षिण कोशल
(c) कोशल
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.24. महाकान्तार की पहचान किस क्षेत्र से की जाती है?

(a) बस्तर सिहावा का जंगली प्रदेश
(b) महानदी घाटी का क्षेत्र
(c) रायगढ़ का क्षेत्र
(d)इनमें से कोई नहीं

Q.25 गुप्त वंश के स्वर्ण सिक्के निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ के किस जिले से प्राप्त नहीं हुए

(a) बिलासपुर
(b) वस्तर
(c) रायपुर
(d) दुर्ग

क्षेत्रीय राजवंश

Q. 26. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (छत्तीसगढ़ के प्राचीन राजवंश) सूची-11 (शासक)

A. राजर्षितुल्य कुल 1. महाशिवगुप्त
B. शरभपुरीय 2. भीमसेन
C. पाण्डु वंश 3.भवदत्त वर्मन
D. नल वंश 4. प्रसन्नमात्र

कूट. A B. C. D
(a). 3 1 4 2
(b). 2 4 1 3
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1 [CPSC, 2012]

Q.27 वस्तर के कोरापुट क्षेत्र के नल-नाग वंश का संस्थापक था-

(a) शरभ
(b) शिशुक
(c) भवदत्तवर्मन
(d) अर्थपति

Q.28. कांकेर के सोमवंश का संस्थापक था-

(a) सिंहराज
(b) बिम्बाजी
(c) शिशुक
(d) रघुजी

Q. 29. किस वंश को अमरार्य / अमरज कुल भी कहा जाता था ?

(a) राजर्पितुल्य कुल
(b) शरभपुरीय
(c) पाण्डु वंश
(d) नल-नागवंश

Q.30. श्रीपुर के किस पाण्डुवशी शासक ने सकल कोसलाधिपति’ की उपाधि धारण की?

(a) उदयन
(b) नन्न
(c) महानन्न
(d) महाशिव तीवरदेव

Q.31. किस पाण्डुवशी शासक का शासनकाल दक्षिण कोसल (छत्तीसगढ़) का स्वर्ण काल कहलाता है?

(a) महाशिवगुप्त दर्जुन
(b) महाशिव तीवरदेव
(c) नन्न
(d) महानन्न

Q.32. राजिम के राजीवलोचन मंदिर (विष्णु मंदिर का निर्माण किस नल- नागवंशी ने करवाया ?

(a) शिशुक
(b) भवदत्तवर्मन
(c) स्कन्दवर्मन
(d) विलासतुग

Q.33. भोरमदेव मंदिर का निर्माण किस फणि नागवंशी शासक ने करवाया ?

(a) अहिराज
(b) धरणीधर
(c) गोपाल देव
(d) महिमदेव

Q.34. मड़वा महल (शिव मंदिर) का निर्माण किस फणि नागवंशी शासक ने करवाया?

(a) रामचन्द्र
(b) भीम
(c) भोज
(d) लक्ष्मण

Q. 35. वस्तर के कोरापुट क्षेत्र के नल- नागवंशी राज्य का अंत किसने किया?

(a) कल्चुरियों ने
(b) काकतीयों ने
(c) यादवों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

कल्चुरियों का काल

Q.36. छत्तीसगढ़ का वास्तविक राजनीतिक इतिहास किस राजवंश की स्थापना के सा आरंभ होता है?

(a) कल्चुरि
(b) काकतीय
(c) यादव
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.37. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया

(a) कल्चुरियों ने
(b) मराठों ने
(c) अंग्रेजों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.38. कल्चुरि राजवंश की निम्नलिखित में से किस शाखा ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की?

(a) लहुरी
(b) बहुरी
(c) त्रिपुरी
(d) कलिंग
(e) शरभपुरीय [CGPSC 2014]

Q. 39. छत्तीसगढ़ में स्थापित होनेवाली कल्चुरियों की शाखाओं में से कौन सी शाखा सबसे पहले स्थापित हुई ?

(a) रतनपुर शाखा
(b) रायपुर शाखा
(c) चेदि शाखा
(d) इनमें से कोई नही

Q.40. रतनपुर के कल्यूरियों की प्रारंभिक राजधानी थी—

(a) तुम्माण
(b) बन्डारी
(c) रायपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.41. रतनपुर के कल्चुरि शाखा का वास्तविक संस्थापक किसे कहा जाता है?

(a) कलिंगराज
(b) कमलराज
(c) रत्नराज I
(d) पृथ्वीदेव I

Q.42. किस कन्चुरि शासक ने तुम्माण के स्थान पर रतनपुर को अपनी राजधानी बनाई ?

(a) कविगराज
(b) कमलराज
(c) रत्नराज / रत्नदेव I
(d) पृथ्वी देव |

Q.43. किस नगर को उसकी समृद्धि के कारण कुबेरपुर (कुबेर का नगर) की उपमा दी गई ?

(a) तुम्माण
(b) रतनपुर
(c) रायपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.44. किस कल्चुरि शासक ने सकल कोसलाधिपति की पदवी धारण की ?

(a) कलिंगराज
(b) रजराजा
(c) पृथ्वीदेव I
(d) जाजल्लदेव I

Q.45. किस कल्चुरि शासक ने जाजलपुर (वर्तमान जाजगीर) नगर की स्थापना की ?

(a) रनराज I
(b) पृथ्वीदेव I
(c) जाजलदेव I
(d) जाजल्लदेव II

Q.46 . निम्नलिखित कल्चुरि शासकों ने रतनपुर से राज्य किया-

  1. जाजन्देव I 2. पृथ्वीदेव ॥ 3. प्रतापमल्ल. 4. रलदेव ||

इन शासकों का क्रम निर्धारित कीजिए-

(a) 3,2,4,1
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2,3,1,4
(d) 1,4,2,3
(e) 2, 4, 1, 3. [CGPSC 2012]

Q.47 ल्यूरियों की रायपुर शाखा की स्थापना कब हुई?

(a) 9वीं सदी ई
(b) 10वीं सदी ई.
(c) 12वीं सदी ई.
(d) 14वीं सदी ई. के अंतिम भाग में

Q.48 रायपुर में रतनपुर के काल्चुरी शाखा का प्रथम शासक कौन था ?

(a)ब्रह्मदेव.
(b) रामचन्द्र
(c) मोहन सिंह
(d) अजित सिंह
(e) इनमें से कोई नहीं [CgPSC, 2015]

Q.49 रायपुर के कल्युरियों की आरंभिक राजधानी थी-
(a) खलवाटिका/खल्लारी
(b) तुष्माण
(c) बेरमा
(d) इनमें से कोई नहीं. [CGPSC , 2015]

Q.50. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (प्रशासनिक इकाई) सूची-II (प्रधान)
A. गढ़ 1. दीवान
B. बारहों 2. दाऊ
C. गाँव 3. गोंटिया
कूट. A B. C.
(a). 1 2 3
(b). 2 1 3
(c) 2 3 1
(d) 3 2 1

Q.51. किसके शासनकाल में स्थानीय प्रशासन ‘पंचकुल’ नामक संस्था के जिम्मे थी।

(a) कल्चुरियों के
(b) मराठों के
(c) अंग्रेजों के
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.52. छत्तीसगढ़ में देवपाल मोची ने कहाँ पर नारायण मंदिर स्थापित करवाया ?

(a) रतनपुर
(b) खल्लारी
(c) तुम्माण
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.53. शुद्धाद्वैत मत (पुष्टि मार्ग संप्रदाय) के प्रवर्तक महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्म है-

(a) चम्पारण्य
(b) मल्हार
(c) डोंगरगढ़
(d) रतनपुर

Q.54. कल्चुरियों के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?

(a) मराठों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) सोमवंशियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

मराठा शासन

Q.55. नागपुर के भोंसला शासक के सेनापति भास्कर पंत के आक्रमण के समय रतनपुर
राज्य का शासक था-

(a) रघुनाथ सिंह
(b) मोहन सिंह
(c) अमर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.56. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए—

सूची-I (मराठा शासन के चरण) सूची-II (काल)
A. प्रत्यक्ष भोंसला शासन 1. 1758-87 30
B. सूवा शासन ( सूबा सरकार ) 2. 1787-1818 go
C. ब्रिटिश संरक्षणाधीन मराठा शासन 3. 1818-30 ई०
D. पुनः मोंसला शासन 4. 1830-54 ई०

कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d). 2 1 4 3

Q.57 छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था —

(a) भास्कर पत
(b) विम्बाजी भोंसला
(c) रघुजी III
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.58. छत्तीसगढ़ के किस मराठा शासक ने रतनपुर और रायपुर को प्रशासनिक दृष्टि से एक राज्य बनाकर छत्तीसगढ़ राज्य की संज्ञा प्रदान की ?

(a) विम्बाजी भोंसला
(b) अप्पा साहब
(c) रघुजी II
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. 59 छत्तीसगढ़ में मराठा शासन के दौरान निम्न सूबेदार नियुक्त हुए

1. केशव गोविन्द. 2. विट्ठलराव दिनकर, 3. महिपतराव, 4. बीकाजी गोपाल

इनका क्रम निर्धारित कीजिए-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 4, 1, 2
(e) 4, 1, 3, 2

Q.60. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था-

(a) महीपतराव दिनकर
(b) विठ्ठल दिनकर
(c) बीकाजी गोपाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.61. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) मराठों ने कल्चुरियों की प्रशासनिक व्यवस्था को जारी रखा
(b) मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय नियंत्रण था
(c) मराठों ने भू-राजस्व का दहसाला बंदोबस्त लागू किया
(d) मराठों ने छत्तीसगढ़ का प्रशासन कल्चुरियों को सौंप दिया
(e) मराठों ने छत्तीसगढ़ में इजारादारी व्यवस्था लागू की [CgPSC 2014]

Q.62. नागपुर के भोंसला शासक के शासनाधीन क्षेत्र छत्तीसगढ़ पर ब्रिटिश संरक्षण (नियंत्रण) की स्थापना हुई-

(a) 1818 ई मे
(b) 1830 ई. में
(c) 1854 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.63. छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त होनेवाला प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक था-

(a) कंप्टेन एडमण्ड
(b) एगन्यू
(c) सेण्डीस
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.64. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में रतनपुर से रायपुर स्थानान्तरित की ?

(a) कैप्टेन एडमंड
(b) मेजर एगन्यू
(c) क्रॉफर्ड
(d) मि. सेण्डिस
(e) विलिकिनसन [CgPSC, 2013]

Q.65 पुनः भोंसला शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के शासन के लिए नियुक्त किया जानेवा मराठा अधिकारी को कहा जाता था-

(a) सुवेदार
(b) जिलेदार
(c) कमाविसदार
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.66. पुन: भोसला शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के शासन के लिए नियुक्त होने जिलेदार का नाम था-

(a) कृष्णराव अप्पा
(b) अमृत राव
(c) सदरुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.67 छत्तीसगढ़ के किन क्षेत्रों में नरबलि की प्रथा प्रचलित थी ?

(a) बस्तर
(b) करौंद
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

ब्रिटिश शासन

Q.68. छत्तीसगढ़ का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ-

(a) 1757 ई. में
(b) 1854 ई में
(c) 1857 ई में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.69. छत्तीसगढ़ में ब्रिटिश शासन की स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ के शासन के लिए डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति का प्रावधान किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रथम कमिश्नर का नाम था-

(a) चार्ल्स सी इलिपट
(b) कैप्टेन एडमण्ड
(c) एगन्यू
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.70. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग गया ?

(a) 1861 ई
(b) 1862 ई.
(c) 1863 ई.
(d) 1864 ई
(e) 1865 ई. [CGPSC 2014]

Q.71. सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया ?
(a) 1857 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1906 ई में
(d) इनमें से कोई नहीं

स्वतंत्रता आंदोलन

Q.72. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?

(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साव
(c) हनुमान सिंह
(d) गुण्डाधूर

Q.73 1857 के महाविद्रोह के किस विद्रोही की असीरगढ़ के किले में 1554 ई. में हुई?

(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.74. किसे 1857 के महाविद्रोह का अंतिम शहीद कहा जाता है?

(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.75. किसे ‘छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे’ कहा जाता है ?

(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(d) गुण्डाधूर
(c) हनुमान सिंह

Q.76 सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (पुस्तक) सूची-II(लेखक)
A. तवारीख एवंशी राजाओ 1.बाबू रेवाराम स्य
B. रतनपुर इतिहास समुच्चय 2. शिवदत शास्त्री गौरा
C. छत्तीसगढ़ी व्याकरण 3. काव्योपाध्याय

कूट. A B. C.
(a). 1 2 3
(b). 2 1 3
(c) 2 3 1
(d) 3 2 1

Q.77 सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (पत्र/पत्रिका) सूची-1 (संपादक)
A छत्तीसगढ़ मित्र. 1 माधव राव सप्र
B सरस्वती 2 पदुनलाल पुन्नालाल बख्शी
C अरुणोदय 3 ठाकुर प्यारेलाल सिंह
D. कृष्ण जन्मस्थान-जैन पत्रिका 4. प० सुदरलाल शर्मा
कूट. A B. C. D
(a). 1 2 3 4
(b). 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Q.78 माधव राव सप्रे ने किस पत्र का संपादन नहीं किया?

(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) हिन्दी ग्रंथ प्रकाशन मंडली
(c) हिन्दी केसरी
(d) सरस्वती

Q.79 निम्नलिखित में से सबसे अधिक उत्तेजक एवं विवादास्पद समाचार पत्र था?

(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) सरस्वती
(c) अरुणोदय
(d) हिन्दी कॅमरा

Q.80 छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे-

(a) प० सुंदरलाल शर्मा
(b) गुण्डाचूर
(c) खूबचंद बल
(d) इनमें से कोई नही

Q.81 प० सुंदरता शर्मा का जन्म स्थली है-

(a) रायपुर
(b) राजिम
(c) कवच
(d) काकेर

Q.82 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) वीरनारायण सिंह. – सिडवेल की हत्या
(b) कण्डेल नहर सत्याग्रह – सुंदरलाल शर्मा
(c) बी.एन.सी मिल मजदूर हड़ताल – नारायणराव मेघावाले
(d) छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन – वामनराव लाखे
(e) सिहावा जगल सत्याग्रह. – हनुमान सिंह

Q.83 किस प्रांतीय राजनीतिक परिषद् में “हिन्दी कसरी “पत्रिका निकालने दयितव का माधवराव सप्रे को सौंपा गया ?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें

Q. 84 ब्रिटिश शासन के विरोध में “हिन्दी केसरी” में प्रकाशित लेखो-देश की दुर्दशा व ‘बम गोले का रहस्य’ के कारण किस 1908 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया?

(a)माधव राव सप्रे
(b) पदुनलाल पुन्नालाल बख्शी
(c)ठाकुर प्यारे सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. 85 सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-1 (व्यक्ति) सूची-11 (क्षेत्र)

A रवि शंकर शुक्ल 1 रायपुर
B. ई. राघवेन्द्र राव 2. बिलासपुर
C. ठाकुर सिंह 3. राजनांदगाँव
D. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव 4. धमतरी

कूट. A B. C. D
(a). 1 2 3 4
(b). 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Q.86 सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए–

सूची-1 (व्यक्ति) सूची-11 (क्षेत्र)
A. वामनराव लाखे. 1 रायपुर
B. बैरिस्टर छेदीलाल 2. बिलासपुर
C नारायणराव मेघावाल 3. धमतरी
D. घनश्याम सिंह गुप्त 4. दुर्ग

कूट. A B. C. D
(a). 1 2 3 4
(b). 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Q.87 गोपाल कृष्ण गोखले का रायपुर आगमन हुआ-

(a) 1917 ई में
(b) 1918 ई में
(c) 1919 ई में
(d) 1920 ई. में

Q.88. 1920 में 37 दिनों तक चलनेवाली राजनांदगाँव स्थित बी एन सी मिल के श्रमिक की हड़ताल का नेतृत्व किसने किया था ?

(a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(b) माधवराव सप्रे
(c) कुतुबुद्दीन
(d) अब्दुल रऊफ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं [छत्तीसगढ़ शिक्षा 2013: CgPSC,2014]

Q.89.जुलाई, 1920 ई. में किसके नेतृत्व में धमतरी तहसील में कण्डेल ग्राम में नहर सत्यग्रह आरंभ हुआ?

(a) बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव
(b) प. सुंदरलाल शर्मा
(c) प. राम दयाल तिवारी
(d) महात्मा गांधी

Q. 90 कण्डेल नहर सत्यग्रह (1920) सूत्रधार थे-

(a) रवि शंकर शुक्ल
(b) प. सुंदरलाल शर्मा
(c)ठाकुर प्यारे सिंह
(d) इनमें से कोई नही

Q. 91. गाँधी जी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ

(a) 18 दिसम्बर 1930
(b) 19 दिसम्बर 1920
(c) 20 दिसम्बर 1920
(d) 21 दिसम्बर 1920
(e) 22 दिसम्बर 1920

Q.92 असहयोग आंदोलन (1920-22) के दौरान किस छत्तीसगढ़ की जनता ने लोकप्रिय उपाधि से सम्मानित किया

(a) ठाकूर प्यारे सिंह
(b) खूबचंद बघे
(c) प सुंदरलाल शर्मा
(d) वामनराव

Q.93 वर्ष 1921 ई. में रायपुर में सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसने की ?

(a) सुंदरता शर्मा
(b) माधवराव सप्रे
(c) खूबचंद बघे
(d) इनमें से कोई नही

Q.94 कवि माखनलाल चतुर्वेदी को ब्रिटिश शासन ने किस वर्ष गिरफ्तार कर सजा दी?

(a) 1920 ई
(b) 1921 ई.
(c) 1922 ई
(d) 1942 ई.

Q.95 21 जनवरी 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?

(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह
(d) जगल सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.96. रायपुर जिला राजनीति परिषद् का प्रसिद्ध सम्मेलन कब हुआ?

(a) मई 1920 ई.
(b) मई 1921 ई
(c) मई 1922 ई
(d) मई, 1923 ई

Q.97. 1925 ई में अस्पृश्य लोगों के साथ सुंदरलाल शर्मा ने किस मंदिर में प्रवेश किया था?

(a) शिव मंदिर चन्दखुरी
(b) राजीव लोचन मंदिर राजिम
(c) महामाया मंदिर रतनपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.98. महात्मा गांधी ने अछूतोद्धार के मामले में किसे अपना अग्रज या गुरु कहकर सम्मानित किया ?

(a) प सुंदरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) खूबचंद बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. 99 रायपुर शहर में सविनय अवज्ञा आदोलन का श्रीगणेश किसने किया है ?

(a) प रविशंकर शुक्ल ने
(b) शकर राव ने
(c) दिवाकर कार्लिकर ने
(d) गजाधर राव ने

Q.100 सविनय अवज्ञा आदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘वानर सेना’ का गठन किसके नेतृत्व मे हुआ

(a) वासुदेव देवरस
(b) बलदेव सतनामी
(c) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(d) राम प्रसाद देशमुख

Q.101. गट्टासिल्ली गाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह का नेतृत्व किया-

(a) नारायण राव मेघावाले
(b) नत्थूजी जगताप
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.102. रुद्री नवागाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे ?

(a) नारायण राव मेघावाले
(b) छोटेलाल श्रीवास्तव
(c) श्यामलाल सोम
(d) नत्थूजी जगताप

Q.103. रुद्री नवागाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह में कौन गोली से मारा गया है

(a) मिन्टू कुम्हार
(b) ग्लू गोड
(c) रामनारायण तिवारी
(d) नत्थूजी जगताप

Q.104. महासमुन्द (तमोरा) वन सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया

(a) शंकरराव गनोदवाले
(b) दयावती
(c) गणेश नारायण राव
(d) नारायणराव मेघावाले

Q.105. निम्न कथन को पढ़िए-

  1. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह हुए
  2. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आदोलन शांतिपूर्ण रहा।
  3. नवागांव रुद्री जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने गोली चालन किया।

सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 सही है।

(a) केवल 1 सही है

(b) केवल 2 सही है
(c) 1 एवं 2 सही हैं
(d) 1. 2 एवं 3 सही है
(e) 1 एवं 3 सही हैं

Q.106 . छत्तीसगढ़ में गांधीजी की हरिजन यात्रा कब हुई थी ?

(a) नवम्बर 1933 ई०
(b) जनवरी 1933 ई०
(c) जनवरी 1934 ई०
(d) नवम्बर 1934 ई०

Q.107 किसने गांधी मीमांसा नामक ग्रन्थ लिखा ?

(a) प० राम दयाल तिवारी
(b) माधव राव सप्रे
(c) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.108 मध्य प्रांत एवं बरार के गवर्नर के पद पर नियुक्त होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम व्यक्ति ये-

(a) ई० राघवेन्द्र राव
(b) प० रविशंकर शुक्ल
(c) खूबचंद बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.109 मध्य प्रांत एवं बरार के प्रथम प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) ये-

(a) एड० पी० खरे
(b) प० रविशंकर शुक्ल
(c) खूबचंद बघेल
(d) इनमें से कोई नही

Q.110. मध्य प्रांत एवं दरार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल के किस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा मंदिर योजना प्रस्तुत की?

(a) घनश्याम सिंह गुप्त
(b) पं० रविशंकर शुक्ल
(c) खूबचंद बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.111. एल० पी० खरे के इस्तीफे के बाद कौन मध्य प्रांत एवं वरार के प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) बने ?

(a) प० रविशंकर शुक्ल
(b) खूबचंद बघेल
(c) माधव राव सप्रे
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.112 छत्तीसगढ़ में व्यक्तीगत सत्याग्रह आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
(a) प० रविशंकर शुक्ल
(b)ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c)माधव राव सप्रे
(d) खूबचंद बघेल

Q.113 असफल रायपुर षड्यंत्र केस के नायक थे –

(a) परसराम सोनी गोवधलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) गोवर्धनलाल शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.114 रायपुर षड़यंत्र केस में कौन पुलिस का मुखबिर बन गया-

(a) परसराम सोनी
(b) गिरिहालौहार
(c) क्रांति कुमार भारतीय
(d) शिवनंदन

Q.115 भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हुए रायपुर डायनामाइट काण्ड के नायक थे-

(a) विलख नारायण अग्रवाल
(b) परसराम सोनी
(c) क्रांति कुमार भारतीय
(d) शिवनंदन

Q. 116 विलासपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के नेता थे-

  1. ठाकुर छेदीलाल 2. जयनारायण पाण्डे 3. यदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव 4. राजकिशोर शर्मा

सही उत्तर चुनिए-
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1,2 एवं 4 [CgPSC 2012]

Q.117 छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई ?

(a) पं० रविशंकर शुक्ल
(b) ई० राघवेन्द्र राव
(c) माधवराव सप्रे
(d) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

Q.118 पं० रविशंकर शुक्ल दूसरी बार मध्य प्रांत एवं बरार के प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) कब बने ?

(a) 1946 ई० में
(b) 1947 ई० में
(c) 1942 ई० में
(d) 1944 ई0 में

Q.119 मध्य प्रांत एवं बरार के प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) ने 15 अगस्त 1947 ई० को किस किले पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया?

(a) सीताबल्डी किला
(b) अमीरगढ़ किला
(c) लाल किला
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.120 छत्तीसगढ़ के रियासतों का भारत संघ के मध्य प्रात (मध्य प्रदेश) में विलय कब हुआ ?

(a) 1 जनवरी 1947 ई० को
(b) 15 अगस्त, 1947 ई० को
(c) 1 जनवरी 1948 ई० को
(d) 15 अगस्त, 1948 ई० को

Q.121. बस्तर के आदिवासी ने किस वृक्ष के काटे जाने पर प्रसिद्ध कोई विद्रोह (1859 ई०) किया?

(a) साल
(b) सागौन
(c) पीपल
(d) महुआ

Q.122. बस्तर के शहीद जिनकी फरारी अवस्था में मृत्यु हुई—

(a) गुण्डाधूर
(b) मंगतू
(c) दनिया
(d) बलया

Q.123. किसानों का कण्डेल नहर सत्याग्रह कब आरंभ हुआ ?

(a) 1917 ई० में
(b) 1918 ई० मे
(c) 1919 ई० में
(d) 1920 ई०

Q. 124 डौंडीलोहारा-दुर्ग का किसान आंदोलन कब हुआ?

(a) 1920 ई० में
(b) 1927 ई० में
(c) 1930 ई० में
(d) 1937 ई० में

Q. 125 डौंडीलोहारा-दुर्ग किसान आदोलन से संबद्ध नेता थे-

(a) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
(c) a एवं b दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.126. छत्तीसगढ़ के मजदूर आंदोलन का सर्वप्रमुख केन्द्र वा-

(a) रायपुर
(b) राजिम
(c) राजनादगाव
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.127 छतीसगढ़ के सर्वाधिक प्रसिद्ध मजदूर नेता थे-

(a) ठाकूर प्यारेलाल सिंह
(b) खूबचंद बघेल
(c) प० रविशंकर शुक्
(d) शंकर गुहा नियोगी

Q.128. तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन 131 पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की पहली कल्पना किसने की ?

(a) प० सुंदरलाल शर्मा
(b) वी० वाई० तामस्कर
(c) खूबचंद बघेल
(d) पवन दीवान

Q.129 पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन का मूल कारण था—

(a) आदिवासियों की जमीन एवं पहचान
(b) आदिवासियों की राजनीतिक इच्छा
(c) आदिवासियों की संस्कृति की पहचान
(d) आदिवासियों की आपसी फूट

Q.130. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के मुद्दे को सबसे पहले किसने आंदोलन का रूप दिया

(a) माधवराव सप्रे
(b) नारायण सिंह
(c) प० सुंदरलाल शर्मा
(d) खूबचंद बघेल

Q.131. किसने 1956 ई० में राजनांदगाँव में छत्तीसगढ़ महासभा का गठन किया ?

(a) प० सुंदरलाल शर्मा
(b) खूबचंद वघेल
(c) शंकर गुहा नियोगी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.132. किसने 1967 ई० में रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ भातृ संघ का गठन किया ?

(a) खूबचंद बघेल
(b) प० सुंदरलाल शर्मा
(c) शंकर गुहा नियोगी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.133 किसने 1983 ई० मे पृथक छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन किया?

(a) खूबचंद बघेल
(b) शंकर गुहा नियोगी
(c) पवन दीवान
(d) प० सुंदरलाल शर्मा

Q.134 मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ की मांग पर आधारित एक संकल्प (Resolution), जो पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की दिशा में पहला वैधानिक कदम
या कब पारित किया गया ?

(a) 1956 ई० में
(b) 1967 ई० में
(c) 1983 ई० में
(d) 1994 ई० में

Q.135 छत्तीसगढ़ राज्य के गठन हेतु श्रेय दिया जाता है-

(a) भाजपा को
(b) कांग्रेस को
(c) बसपा को
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.136 पृथक छत्तीसगढ़ राज्य कब अस्तित्व में आया ?

(a) 01/12/2001
(b) 01 /10/2001
(c) 01/11/2000
(d) 01/11/2000 [CgPSC 2003, 2011]

Q.147.छत्तीसगढ़ के मातृ राज्य का नाम है-

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) इनमें से कोई नही