[ad_1]
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेन्टीस – सीप मेला 2022
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेन्टीस सीप मेला का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ राज्य के कुल 09 स्थानों पर अपरेन्टीस सीप मेला 2022 का आयोजन दिनांक 12.09.2022 को किया जावेगा।
जिलेवार विवरण इस प्रकार है –
दुर्ग- मॉडल शा. आई. टी. आई. हीरो शो रूम के बाजू पावर हाउस भिलाई,
राजनांदगांव- शा. आई. टी. आई. राजनांदगांव,
रायपुर शा. आई.टी.आई सडडू रायपुर,
बलोदाबाजार भाठापारा शा. आई.टी.आई. सकरी बलोदाबाजार,
बिलासपुर – मॉडल आई.टी.आई. कोनी बिलासपुर,
कोरबा- शा. आई. टी. आई. कोरबा,
रायगढ़ शा. आई.टी.आई. – चक्रधर नगर औद्योगिक क्षेत्र रायगढ़,
सरगुजा शा. आई.टी.आई. अम्बिकापुर,
बस्तर- शा. आई. टी. आई. बस्तर
इस प्रकार छ.ग. के कुल 09 जिलों में उक्त मेला आयोजित किया गया है।
उक्त मेले का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। योजना अंतर्गत अपरेन्टीस-सीप पोर्टल में www.apprenticeshipindia.org पर अधिक से अधिक उद्योग को पंजीकृत किया जावेगा जिससे आई. टी. आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षाणार्थीयों को रोजगार मिल सके।
अतः अपरेनटीस – सीप प्रशिक्षण हेतु ईच्छुक आई. टी. आई. उत्तीर्ण युवा समस्त दस्तावेज के साथ उक्त स्थानों में सम्मिलित होकर अपरेनटीस सीप प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव (छ.ग.) (जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज भवन खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा कोण्डागांव)
email [email protected]
आवेदन की अंतिम तिथि
12.09.2022
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त आईटीआई में जाकर संपर्क करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CHHATTISGARH PM APPRENTICE MELA 2022 | छत्तीसगढ़ के कुल नौ जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन, ITI APPRENTICE SHIP 2022, ITI JOBS
For Daily Job Notification Join Our Group
=====================================
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgjobss
हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े – https://chat.whatsapp.com/JmD8cOb9HjY1qaOyKhrYm0
[ad_2]