छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में ग्रंथपाल कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी | CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर जिले में संचालित नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा, नारायणपुर के विभिन्न प्रतिनियुक्ति पदों हेतु इच्छुक विभागीय कर्मचारियों से दिनांक 05/01/2023 सायं 05:30 बजे तक ऑफलाईन आवेदन आमांत्रित किये जाते है। 

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शासकीय कर्मचारी जो विज्ञापन में दी गई शर्तों को पूरा करते है, वे उक्त विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन ऑफलाईन फार्म कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक- 74 पिनकोड – 494661 को स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक या सीधे कार्यालय के आवक / जावक शाखा में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

विभाग

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला – नारायणपुर (छ.ग.) 

[email protected]

phone. No.-07781-299218 

पदों की संख्या

कुल 28 पद 

पदों के नाम 

व्याख्याता 

शिक्षक 

प्रधानपाठक 

सहायक शिक्षक 

व्यायाम शिक्षक 

ग्रंथपाल 

सहायक ग्रेड 3 

अनिवार्यता / योग्यता 

रेगुलर पद में कार्यरत कर्मचारी 

आवेदन कैसे करें 

आत्मानंद विद्यालय शिक्षा विभाग नारायणपुर भर्ती में सभी योग्यता के प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वयं प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक- 74 में दिनांक 05/01/2023 तक सायं 05:30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवेदन प्रस्तुत करते समय नारायणपुर जिले के आत्मानंद स्कूल वेकेंसी में लिफाफे के ऊपर “प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन पत्र संस्था का नाम / प्रतिनियुक्ति पद / विषय / प्रेषक का नाम स्पष्ट किया जावे।

ये पद केवल जिले एवं जिले के बाहर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक / कर्मचारियों के लिये है।

नियम एवं शर्तें

01. शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदो के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के नारायणपुर जिले एवं अन्य जिले में पदस्थ “टी” एंव “ई” संवर्ग व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला, लाइब्रेरियन, सहायक ग्रेड-3 हेतु विभागीय कर्मचारी ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।

02. निर्धारित पदों हेतु आवेदक का मूलपद समकक्ष होना अनिवार्य है। वांछित न्यूनतम योग्यताधारी ही पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र होंगे।

03. यह भर्ती पूर्णतः राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नियमों के अनुसार होगी।

04. आयुसीमा 58 वर्ष या उससे अधिक नहीं होना चाहिए।

05. आवेदक का चयन जिला स्तरीय चयन समिति जिला नारायणपुर के द्वारा साक्षात्कार पश्चात् किया जावेगा। चयनित होने पर नारायणपुर द्वारा प्रतिनियुक्ति मान्य हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाएगे।

06. छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग वेकेंसी में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त व्याख्याताओं एवं अन्य कर्मचारियों का वेतनमान पूर्व की तरह देय होगा एवं राज्य सरकार के प्रतिनियुक्ति के प्रवधान भी लागू होंगे।

07. उक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु जिला जिला नारायणपुर एवं प्रबंधन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

08. त्रुटिपूर्ण आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा एवं इसकी कोई सूचना पृथक से नहीं दी जायेगी।

9 . पदों की संख्या को घटाई व बढ़ाई जा सकती है।

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code