न्यायालय सूरजपुर में कंप्यूटर पास वालों के सरकारी नौकरी जाने आवेदन प्रक्रिया | District Legal Services Authority Surajpur 2023

District Legal Services Authority Surajpur 2023: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला – सूरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के Writ Petition (Civil) No. 427/2022 बचपन बचाओ आंदोलन विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 19.09.2022 के परिपालन में निम्नानुसार पैरालीगल वालिंटियर के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 24.04 2023 की संध्या 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Important Details:

विभाग का नाम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला – सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
भर्ती पद का नामपैरालिगल वालिटियर
कुल पदों की संख्या 13 पद
आवेदन करने का मोडरजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालयीन
Application FeeNIL
Qualificationन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी उत्तीर्ण हों। (मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक तथा विज्ञान / कम्प्यूटर / अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग को प्राथमिकता)
कम्प्यूटर सिस्टम का अच्छा ज्ञान हो।
इंटरनेट एवं एनड्रॉयड मोबाईल की उत्तम ज्ञान हो।
कम्प्यूटर ग्राफिक्स, पीपीटी, माईक्रोसॉफट ऑफिस का ज्ञान हो।
Important Documentsअपनी योग्यता के सभी दस्तावेज
आवेदन कैसे करे आवेदन पोस्ट करके
नौकरी का प्रकार संविदा भर्ती
नौकरी का स्थान सूरजपुर
आवेदन का Start Date 04-04-2023
आवेदन का अंतिम Date24-04-2023
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार के आधार पर
उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।
नोटिफिकेशनClick Here
Apply करने के LinkApply Here

Important Links

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

आवेदन कैसे करे ? 

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 24.04.2023 कार्यालयीन समय तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद पैरालीगल वालेंटियर लिखा हो एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के नाम से रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now