कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किये जाने वाले मेगा रोजगार मेला संबंधी प्रेस विज्ञप्ति के निःशुल्क प्रकाशन बाबत् ।
46,616 पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन” जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित एव प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किये जाने वाले मेगा रोजगार मेला (निर्धारित तिथि की सूचना पृथक दी जावेगी) हेतु 46,616 पदों के विरूद्ध योग्य एवं इच्छुक आवेदकों से दिनांक 02 से 06 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया था। जिसे अब दिनांक 10 दिसम्बर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।
आवेदक अब 10 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। प्रस्तावित रोजगार मेला के माध्यम से जिसमें 91 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न 9 सेक्टर जैसे:- Banking, IT-ITES, Helthcare, Tourism & Hospitality, Logistics, Manufacturing, Retail, Apparel, Security Sector में कुल 46616 पदों में भर्ती की जायेगी। उक्त “मेगा रोजगार मेला” में विभिन्न योग्यताधारी जैसे:- 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.ई., आदि आवेदक सम्मिलित हो सकते है।
उक्त मेला में शामिल होने हेतु आवेदको को कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र काण्ड में दिनांक 10.12.2022 शाम बजे गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 से नाम दर्ज कराना अनिवार्य है।
अतः आपकी संस्था में अध्ययरत युवक-युवतियों को मागर्दशन देकर अधिक से अधिक आवेदकों को पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करें एवं जिन आवेदकों का नाम दर्ज होगा, उन्ही आवेदकों की सूची “मेगा रोजगार मेला” में सम्मिलित करने हेतु रायपुर भेजी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 9406419543 से सम्पर्क कर सकते है।
विभाग का नाम
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर जिला – नारायणपुर
पदों की संख्या
46616 पद
पदों के नाम
जिसमें 91 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न 9 सेक्टर जैसे:- Banking, IT-ITES, Helthcare, Tourism & Hospitality, Logistics, Manufacturing, Retail, Apparel, Security Sector में कुल 46616 पदों में भर्ती की जायेगी।
योग्यता / अनिवार्यता
8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.ई., आदि आवेदक सम्मिलित हो सकते है।
अंतिम तिथि
उक्त मेला में शामिल होने हेतु आवेदको को कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र काण्ड में दिनांक 10.12.2022 शाम बजे गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 से नाम दर्ज कराना अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |