जिला पंचायत में तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती | District Panchayat Narayanpur Recruitment 2023

District Panchayat Narayanpur Recruitment 2023: जिला पंचायत नारायणपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला स्तर पर रिक्त तकनीकी सहायक 03 पद (अनारक्षित 02 एवं अजजा 01) की संविदा नियुक्ति हेतु वांछित आर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यार्थीयों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, जिसके अनुसार दिनांक 20.02.2023 सायं 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से ही आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

Important Details

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 03-02-2023
विभाग का नामकार्यालय जिला पंचायत, नारायणपुर (छत्तीसगढ़)
पदों के नाम  तकनीकी सहायक MGNREGA
पदों की संख्या03 Post
शैक्षिक योग्यता:– B.E. / B.Tech (civil engineer), polytechnic diploma (civil engineer)
आवेदन मोड स्पीड डाक
आवेदन करने की अंतिम तिथि20-02-2023
Official Website / PDF DownloadClick Here

वेतन – 25,780/-

शैक्षिक योग्यता: 

  • बी.ई./बी.टेक (सिविल ब्रांच से)
  • पॉलिटेक्नीक डिप्लोमा (सिविल ब्रांच से)

आयु सीमा: 

  • छ.ग. सिविल सेवा (संविदा भर्ती नियम) 2012 के अनुसार दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
  • महिलाओं के लिए 18 वर्ष एवं पुरूषों के लिए 21 वर्ष से कम आयु में विवाह करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के लिए पात्र नही होंगे।

चयन प्रक्रिया:– 

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए 70 अंक।
  • कम्प्यूटर व प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंको का Weightage देते हुए 15 अंक।
  • शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतनमान पर कार्य अनुभव पर प्रत्येक 06 माह के लिये 01 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक।

How To Apply For

आवेदक का आवेदन दिनांक 20.02.2023 को सायं 5.00 बजे तक केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से जिला पंचायत नारायणपुर को आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन पत्र प्रारूप के अनुसार ए-4 साईज आकार के कागज पर आवेदन करें। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से साफ-साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिये। आवेदन पत्र में पासपोर्ट साईज का स्वयं सत्यापित रंगीन नवीनतम फोटो चिपकाना एवं स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा (25 रू. डाक टिकट के साथ) संलग्न करना अनिवार्य है।

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें|

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now