EKLAVYA MAHAVIDYALAYA RECRUTMENT 2022 एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा बालोद में सहायक प्रध्यापक की भर्ती

EKLAVYA MAHAVIDYALAYA RECRUTMENT 2022: कार्यालय प्राचार्य शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.) द्वारा इस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022 /23 के लिए रिक्त प्राध्यापक/ सहायक अध्यापक के विरुद्ध अतिथि व्याख्याताओं में अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया है।अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

EKLAVYA MAHAVIDYALAYA RECRUTMENT 2022 रिक्त पद:

कुल रिक्त पदों की संख्या -01

EKLAVYA MAHAVIDYALAYA BHARTI 2022 पद नाम :

सहायक प्राध्यापक

आवेदन की तिथि :

आवेदन करने की शुरुआती तारीख –29-10-2022

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 4-11-2022

शैक्षिक योग्यता :

एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा बालोद में सहायक प्रध्यापक की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से संबंधित विषय /क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ डिग्री या इसके समकक्ष उपाधि होनी आवश्यक है।

वेतनमान :

इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 31200रू तक प्रतिमाह होगा।

ऐसे करें आवेदन :

आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय पर अंतिम दिनांक 4 -11- 2022 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। बाद में प्राप्त आवेदन अमान्य होंगे।आवेदन के लिफाफे के ऊपर अतिथि व्याख्याता एवं विषय जरूर लिखें।