गरियाबंद – राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन आमंत्रित | Gariaband – Application invited for the preparation of Civil Services Examination under Rajiv Yuva Utthan Yojana

[ad_1]

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाई गई है। राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 अभ्यर्थी, जिसमें अनुसूचित जनजाति 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 20 प्रतिशत, प्रत्येक में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है, जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते है।

ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन ओवदन पत्र आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2022 शाम 5 बजे तक है तथा ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एचएमट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते है।

परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी जैसे पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।