IB RECRUTMENT 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट सहित 1671 पदों पे भर्ती

IB RECRUTMENT 2022:भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1671 पदों पे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ब्यूरो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसए/एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 पदो के लिए आवेदन की शुरुआती की जाएगी।

IB RECRUTMENT 2022 आवेदन की तिथि:

  1. आवेदन करने की शुरुआती तारीख : 5 नवंबर 2022
  2. आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 नवंबर 2022

IB BHARTI 2022 योग्यता:

  1. 10 परीक्षा पास होना जरूरी।
  2. उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
  3. किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए।

IB VACANCY 2022 आवेदन शुल्क:

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को  500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

IB NOTIFICATION 2022 आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा विज्ञापित 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • महत्वपूर्ण सुचना  – 

केन्द्रीय सरकारी नौकरी जॉब से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय अधिसूचना रोजगार समाचार  डाउनलोड कर अवलोकन कर लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें |

सरकारी नौकरी CG Job Alert की जानकारी के लिए CGJOB.IN पर प्रतिदिन विजिट करें। कृपया इस नौकरी की जानकारी को अपने सभी दोस्तों को शेयर कर उनका हेल्प करें |

विभागीय विज्ञापन

विभागीय वेबसाइट

Join Us on Social Media

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now