छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायुपर छ.ग. के निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित आर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:- cg latest job
विभाग का नाम
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला-दुर्ग (छ.ग.) कलेक्टर केम्पस, दुर्ग, – 491001, [email protected], Ph.No-0788-2323755
पदों की संख्या
कुल 3 पद
पदों के नाम
WDT सदस्य
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
योग्यता
बीएससी / कृषि स्नातकोत्तर
न्यूनतम एम. बी. ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर
वेतन 20900/-
किसी भी चार्टड एकाउंटेंट ( C.A.) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता
अंतिम तिथि
15.12.2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15.12.2022 कार्यालयीन समय तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रो पर विचार नहीं किया जावेगा पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जावेंगे किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदो का व्यय भार वहन नहीं किया जावेगा। संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यार्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।
योजनांतर्गत मैदानी स्तर हेतु पदों WDT सदस्य (आजीविका ), WDT सदस्य (समूह विकास) एवं लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी
पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा ।
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |