जिला जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की कमी एवं नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना में डेंटल सर्जन की कमी को ध्यान में रखते हुए एवं चिकित्सा व्यवस्था के सुद्वढीकरण के लिये विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों एवं डेंटल सर्जन के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 5/12/2022 से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर में इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है है। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर छ.ग.
पदों की संख्या
कुल 3 पद
पदों के नाम
सर्जन
स्त्री रोग विशेषज्ञ
1. MBBS & Post Graduate Degree/Diploma in the Concerned Specialty/Any MCI Recognized Short Term Course Certified
2. Recognized in the Medical Council of India
सैलरी एक लाख 32 हजार प्रतिमाह
डेंटल सर्जन
BDS With Registration in CG Medical Council is Compulsory
वेतन 25 हजार
अंतिम तिथि
5/12/2022
आवेदन कैसे करें
दिनांक 5/12/2022 से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर में इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट
8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्रीअन्य नियम एवं शर्तें
उपरोक्त पदों हेतु वेतनमान एकमुश्त देय होगा किसी भी प्रकार अतिरिक्त भत्ता देय नहीं होगा ।
अभ्यर्थी का MCI अथवा CG Medical Council में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
चयनित विशेषज्ञ / चिकित्सकों को पदस्थापना स्थल में नियमित तौर पर निवास कर सेवा देना होगा अन्यथा की स्थिति में सेवा समाप्त कर दिया जायेगा ।
आयु सीमा दिनांक 01/01/2022 को न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिये । उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापित करने हेतु दसवी / बारहवीं की अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा जिसमें जन्मतिथि अंकित हो ।
नियुक्ति पूर्णतः संविदा आधार पर की जावेगी, जिस हेतु अनुबंध संपादित किया जावेगा । सेवाकाल 01 वर्ष होगा, जिसे दोनो पक्षों की सहमति से आगे बढाया जा सकेगा।
संविदा के अधीन नियुक्ति व्यक्ति को 01 वर्ष में 18 दिन का आकस्मिक अवकाश एवं 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की अवकाश की पात्रता नही होगी।
पद पर नियमित नियुक्ति होने, डी.एम.एफ. की स्वीकृति / उपलब्धता न होने, संविदा अवधि समाप्त होने पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो जावेगी।
डी. एम. एफ. मद की राशि प्राप्त होने के पश्चात ही वेतन का भुगतान किया जावेगा।
संविदा नियुक्ति चिकित्सक / कर्मचारी को कार्यभार ग्रहण करने के 10 दिन के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। चिकित्सा परिक्षण में योग्य नही पायें जाने पर सेवा समाप्त मानी जावेगी।
पदों पर चयन पद पूर्ति होने तक के लिये यह विज्ञापन वैध रहेगी।
आवश्कता अनुसार पदों की संख्या में परीर्वतन किया जा सकता है।
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |