जशपुरनगर : 300 पदों में भर्ती हेतु को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन | Jashpurnagar: Placement camp will be organized for recruitment of 300 posts

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 23 मार्च 2023 को 300 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प हेतु छत्तीसगढ़ एसआईएस ग्रुप इंटरप्राइजेज संस्था द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत संस्था में पुरुषों हेतु सुरक्षा गार्ड के 200 पद में भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार पुरुषों हेतु सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पद एवं जीटीओ(एएसओ) के 50 पदों की रिक्तियां शामिल है। सुरक्षा गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं जीटीओ हेतु किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण मांगी गई है। उक्त पदों में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। साथ ही आवेदक की ऊंचाई 168 से 170 से.मी, सीना का माप 77 से 82 से.मी एवं वजन 56 किग्रा होना अनिवार्य हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 23 मार्च 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now