कृषि विभाग मुंगेली में विभिन्न पदों पर भर्ती | Krishi Vibhag Mungeli Bharti 2023

Krishi Vibhag Mungeli Bharti 2023: छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक – 2.0 (PMKSY-WDC-2.0) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक मुंगेली, जलग्रहण सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाए विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 03/02/2023 को सायं 05:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Name of the post

  • तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)
  • WDT सदस्य (यांत्रिकी)
  • WDT सदस्य (समूह विकास)
Post Date19-01-2023
Recruitment Boardकार्यालय उप संचालक कृषि, सह परियोजना प्रबंधक WCDC उप संचालक कृषि मुंगेली, जिला- मुंगेली (छ.ग.)
Post Nameतकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)
WDT सदस्य (यांत्रिकी)
WDT सदस्य (समूह विकास)
Total Post3 Post
QualificationMBA
Last Date3/02/2023 
Official Website / PDF DownloadClick Here

1.तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) पद के लिए:

वेतन – 49000/-

शैक्षिक योग्यता  कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर / सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

2.WDT सदस्य (यांत्रिकी) पद के लिए:

वेतन – 31450/-

शैक्षिक योग्यता  बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट विषय में होना चाहिए।

वांछनीय  मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्क भूमि कृषि/ उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

3.WDT सदस्य (समूह विकास) पद के लिए:

वेतन – 25780/-

शैक्षिक योग्यता  एम.बी.ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ग्रामीण प्रबंधन/ विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा/सामाजिक कार्य (MSW)/ समाजशास्त्र में स्तनातकोत्तर होना चाहिए।

वांछनीय  मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शष्कभूमि / उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

Age Range:- 

Minimum Age – 18 year

Maximum Age – 40 year

How To Apply

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03/02/2023 कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला मुंगेली (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Important link

click here for pdf

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now