KVS RECRUITMENT 2022: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में राजस्थान समेत देशभर के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए 13 हजार 404 वैकेंसी निकाली है। जिसमें शामिल होने के लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
KVS RECRUITMENT 2022:वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट कमिशनर 52
- प्रिंसिपल 239
- वाइस प्रिंसिपल 203
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
- प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
- पीआरटी (संगीत) 303
- लाइब्रेरियन 355
- वित्त अधिकारी 6
- असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
- हिन्दी ट्रांसलेटर 11
- स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54
KVS BHARTI 2022:वेतनमान
- प्राइमरी टीचर: इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6) होगी।
- पीजीटी:इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)होगी।
- टीजीटी: इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)होगी।
- असिस्टेंट कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
- प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
- वाइस प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
- लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
- हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
- सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
KVS VACANCY 2022:आयु सीमा
पीजीटी -पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
टीजीटी/ लाइब्रेरियन –पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और
पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
योग्यता:
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके हो।
चयन प्रक्रिया :
केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।
- केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- महत्वपूर्ण सुचना –
केन्द्रीय सरकारी नौकरी जॉब से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय अधिसूचना रोजगार समाचार डाउनलोड कर अवलोकन कर लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें |
यहाँ आपके लिए छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी का एक अवसर है आप इस पद के अनुरूप योग्यता रखते है तो CGJOBS.LIVE आपको असुविधा से बचने के लिए आज ही अप्लाई करने का अनुरोध करता है
सरकारी नौकरी CG Job Alert की जानकारी के लिए CGJOBS.LIVE पर प्रतिदिन विजिट करें। कृपया इस नौकरी की जानकारी को अपने सभी दोस्तों को शेयर कर उनका हेल्प करें |
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |