छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा लघु वनोपज आधारित जीविकोपार्जन कार्य हेतु निम्नानुसार रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इच्छुक आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 14.12.2022 तक आमंत्रित किया जाता है । पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है ।
विभाग का नाम
कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादितं “वन धन भवन” सेक्टर 24, नवा रायपुर अटल नगर
पदों की संख्या
कुल 7 पद
पदों के नाम
मैनेजर ( परियोजना प्रबंधन)
मैनेजर (वित्त)
मैनेजर (संग्रहण)
मैनेजर (प्रसंस्करण)
मैनेजर (विपणन)
सहायक प्रोग्रामर (परियोजना)
एकाउण्ट असिसटेंट (परियोजना)
अंतिम तिथि
14/12/2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
LAGHU VANOPAJ VIBHAG CHHATTISGARH VACANCY 2022-23 | लघु वनोपज विभाग छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
वनोपज विभाग में भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
(टीप:- सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी । आयु की पुष्टि मूल अभिलेखों से परीक्षण के दौरान 10वीं की मार्कशीट द्वारा की जावेगी । यदि आवेदक द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत किया जाना पाया गया तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त मानी जावेगी । )
निवासी आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है
छत्तीसगढ़ वनोपज विभाग भर्ती में अनुभव के संबंध में निर्देश
छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कार्यरत शासकीय सेवक तथा विभिन्न नगर निगमों / मंडल राज्य के उपक्रम / अन्य राज्यों एवं भारत सरकार अथवा उनके निजी उपक्रम की सेल में कार्यरत अथवा राष्ट्रीयकृत / अराष्ट्रीयकृत बैंक अथवा निजी संस्थाओं एवं किसी भी विश्वविद्यालय में कार्यरत इच्छुक आवेदक को नियोक्ता संस्था के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
आवेदक को आवेदन पत्र के शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों के प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संबंधित संस्था से जहां मूल अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । अन्यथा उक्त अनुभव मान्य नही किया जायेगा ।
पदों के विरूद्ध दर्शित अनुभव से कम अनुभव / बिना प्रमाण पत्र वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा । इस संबंध में पुनः विचार हेतु प्रावधान नही है
वांछित अनुभव के संबंध में विस्तृत विवरण परिशिष्ट-1 में संलग्न है ।
उपयुक्त अनुभव न होने के स्थिती में चयन समिति द्वारा आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा सकेगा । इस हेतु चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा ।
अनुभव की उपयुक्तता का आकलन चयन समिति द्वारा किया जावेगा । चयन समिति के निर्णय अंतिम होगा ।
ऑनलाइन आवेदन लिंक 28 तारीख को आयेगा
विशेष सूचना – मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
LAGHU VANOPAJ VIBHAG CHHATTISGARH VACANCY 2022-23 | लघु वनोपज विभाग छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी, CGMFPFED.ORG RECRUITMENT 2022, VANOPAJ JOBS
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |
Scan QR Code |