चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर में स्टॉफ नर्स, फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर, ए.एन.एम. कुक एंव अटेण्डेड के पदों में भर्ती

Medical and Health Department Surajpur Recruitment 2022: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों के संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर, ए.एन.एम. कुक एंव अटेण्डेड की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 21 पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 24 नवम्बर 2022 तक वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम 

  1. स्टाफ नर्स
  2. फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर
  3. ए.एन.एम.
  4. कुक
  5. अटेण्डेड

पदों की संख्या – कुल 21 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- सूरजपुर (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 28-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24-11-2022

1.स्टाफ नर्स पद के लिए:– 

वेतन – 14784.00 (एक मुश्त)

शैक्षिक योग्यता  बीएससी नर्सिंग या जीएनएम और सीजी नर्सिंग पंजीकरण परिषद में लाइव पंजीकरण।

2.फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर पद के लिए:– 

वेतन – 10000.00 (एक मुश्त)

शैक्षिक योग्यता  बीएससी गृह विज्ञान उत्तीर्ण।

3.ए.एन.एम. पद के लिए:– 

वेतन – 9000.00 (एक मुक्त)

शैक्षिक योग्यता  एएनएम कोर्स भारतीय नर्सिंग बोर्ड में उत्तीर्ण और सीजी नर्स पंजीकरण परिषद में पंजीकरण।

4.कुक पद के लिए:– 

वेतन – 4500.00 (एक मुश्त)

शैक्षिक योग्यता  8वीं पास।

5.अटेण्डेड पद के लिए:– 

वेतन – 4500.00 (एक मुश्त)

शैक्षिक योग्यता  8वीं पास।

आयु सीमा:– 

आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क:–

सभी वर्ग (पुरुष-महिला) के अभ्यर्थियों हेतु राशि रु. 100/- राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रस्तुत डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर (छ.ग.) के नाम से देय होगा ।

How To Apply For Medical and Health Department Surajpur Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र हेतु पंजीयन निर्धारित वॉक इन इन्टरव्यू तिथि को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सूरजपुर (छ.ग.) में किया जावेगा। तदोपरांत पूर्ण रुप से भरे आवेदन दोपहर 02:00 बजे तक जमा करना आवश्यक होगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification PDF
Facebook Group Join
Telegram Group Join
Join WhatsApp Join

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।