डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 52 पदों पे भर्ती | NCDC RECRUITMENT 2022

[ad_1]

NCDC RECRUITMENT 2022 – राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, एनसीडीसी में यंग प्रोफेशनल सहित अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक एनसीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdc.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार oas.iitmandi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। NCDC RECRUITMENT 2022 पदों की संख्या

कूल रिक्त पदों की संख्या – 52

NCDC VACANCY 2022 वैकेंसी डिटेल्स-

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी।

1 डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

2 सीनियर कंसल्टेंट का 1 पद

3 सलाहकार के 7 पद

4 यंग प्रोफेशनल के 43 पद शामिल हैं।

NCDC BHARTI 2022 योग्यता-

यंग प्रोफेशनल

  1. CA/ICWA-सीएस क्वॉलिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स को प्रायोरिटी दी जाएगी।
  2. बैंक/फाइनेंशियल/डेवलपमेंटल इंस्टीट्यूशन में फाइनेंस/अकाउंट्स का दो साल का अनुभव।
  3. अधिकतम उम्र 35 साल।

डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

  1. सीए/ICWA/किसी भी स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री।
  2. कॉर्पोरेशन/फाइनेंस/बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव पद पर काम का 25 साल का अनुभव।
  3. अधिकतम उम्र 55 साल।

सीनियर कंसल्टेंट

  1. सीए/ICWA-एग्जीक्यूटिव पद पर काम का 15 साल का अनुभव।
  2. अधिकतम उम्र 52 साल।

कंसल्टेंट (कोऑपरेटिव टैक्सेशन)

  1. CA/ICWA-बैंक/फाइनेंशियल/डेवलपमेंटल इंस्टीट्यूशन में कोऑपरेटिव सोसाइटीज के टैक्सेशन मामलों की डीलिंग का 8 साल का अनुभव।
  2. अधिकतम उम्र 45 साल।

NCDC NOTIFICATION 2022 वेतन –

डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 52 पदों पे भर्ती के लिए उम्मीदवारों का वेतन 20,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हर महीने होगी ।

ऐसे करें आवेदन-

उम्मीदवार सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी अपने फोटो के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को [email protected] पर भेज दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • महत्वपूर्ण सुचना  – 

केन्द्रीय सरकारी नौकरी जॉब से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय अधिसूचना रोजगार समाचार  डाउनलोड कर अवलोकन कर लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें |

यहाँ आपके लिए छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी का एक अवसर है आप इस पद के अनुरूप योग्यता रखते है तो CGJOBS.LIVE आपको असुविधा से बचने के लिए आज ही अप्लाई करने का अनुरोध करता है

सरकारी नौकरी CG Job Alert की जानकारी के लिए CGJOB.IN पर प्रतिदिन विजिट करें। कृपया इस नौकरी की जानकारी को अपने सभी दोस्तों को शेयर कर उनका हेल्प करें |