जशपुर आत्मानंद विद्यालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी |nCG JASHPUR SHIKSHA VIBHAG ATMANAND VIDYALAY VACANCY 2022

CG JASHPUR SHIKSHA VIBHAG ATMANAND VIDYALAY VACANCY 2022 जिला जशपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल एवं पत्थलगावं हेतु संविदा भर्ती सूचना प्रकाशन कर शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर गुगल डॉक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त कर पदवार / विषयवार शैक्षणिक योग्यता के कुल 90 प्रतिशत भारांश के आधार पर मेरिटक्रम में सूची जारी किया गया तथा कुल पदों के 07 गुणांक अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया एवं 5 गुणांक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट क्रम के अनुसार नियुक्ति आदेश प्रदाय किया गया है। cg latest job

 

किन्तु निम्नांकित पदों एवं विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण इन पदों को भरा नहीं जा सका। अतः उन विषयों पर नियुक्ति हेतु संबंधित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति मनोरा, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल एवं पत्थलगांव द्वारा प्रत्यक्ष साक्षात्कार आयोजित की जा रही है रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :-

विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष
 
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला – जशपुर (छ.ग.)
 

पदों की संख्या

कुल 24 पद 
 

पदों के नाम

व्याख्याता
a) अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से अंग्रेजी मा 2/6 लय से हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उतीर्ण हिन्दी माध्यम के पदा के लिए माध्यम (हिन्दी / अंग्रेजी) की बाध्यता नहीं होगी।
b) व्यावसायिक योग्यता – बी.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
c) शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से द्वितीय श्रेणी में आवेदित विषय में स्नातकोत्तर / समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक) / प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम)
a) आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा
b) व्यावसायिक योग्यता बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
c) शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के – साथ स्नातक/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
d) अनुभव – किसी मान्यता प्राप्त संस्था में पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रधान पाठक के पद पर 02 वर्षों के कार्य का अनुभव अनिवार्य अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्था में लगातार 03 पूर्ण वर्ष का षिक्षकीय कार्य का अनुभव।
प्रधान पाठक (प्राथमिक) (अंग्रेजी माध्यम) :-
a) आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा
b) व्यवसायिक योग्यता बी.एड. अथवा डी. एड. अथवा डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
c) शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम 50% अंको के साथ बारहवीं (10+2) परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।
e) अनुभव – किसी मान्यता प्राप्त संस्था में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद में 02 वर्षों के कार्य का अनुभव अनिवार्य अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्था में लगातार 03 पूर्ण वर्ष का शिक्षकीय कार्य का अनुभव।
शिक्षक
a) अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए स्कूली शिक्षा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी अंग्रेजी माध्यम से उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।
b) व्यावसायिक योग्यता बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
c) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रायोजन के लिये जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में ही शेष आवेदनों पर प्रत्यक्ष साक्षाकार हेतु विचार किया जावेगा, तथा
d) शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नानुसार आवेदित विषय में – न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
सहायक शिक्षक ( अंग्रेजी माध्यम )
 a) आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल परीक्षा उतीर्ण ।
b) व्यवसायिक योग्यता बी.एड. अथवा डी.एड. अथवा डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
c) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रायोजन के लिये जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में ही शेष आवेदनों पर प्रत्यक्ष साक्षाकार हेतु विचार किया जावेगा
d) शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से न्यूनतम 50% अंको के साथ बारहवीं (10+2) परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से निम्नानुसार विषय समूह के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य
 
 

आवेदन की अंतिम तिथि

24/11/2022
25/11/2022
 

आवेदन कैसे करें

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं 
 
 

आवश्यक दस्तावेज

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
 

अन्य नियम एवं कार्य

1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है। पदों की संख्या घट बढ़ अथवा विलोपित हो सकती है।
ii. यदि जिले के अन्दर किसी अभ्यर्थी का पूर्व में समान वेतन समान पद पर संविदा नियुक्ति प्राप्त हुई हो तो अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में कोई विचार नहीं किया जायेगा।
iii. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
iv. व्याख्याता पद संवर्ग हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के आवेदक पात्र होंगे।
V. शिक्षक पद के छत्तीसगढ़ राज्य के अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं किन्तु सरगुजा संभाग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, सरगुजा संभाग के अभ्यर्थी नहीं मिलने पर अन्य जिला के अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा।
vi. सहायक शिक्षक पद हेतु केवल सरगुजा संभाग के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
vii. संविदा भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी। विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति का निर्णय ही अंतिम व सर्वमान्य होगा नियुक्त अभ्यर्थी पर छ.ग. संविदा भर्ती नियम 2012 के अधीन समस्त नियम व शर्ते लागू होंगे।
viii. विज्ञापित पद पूर्णतः अस्थाई है संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से
किसी भी पक्ष द्वारा 01 माह का वेतन या सेवा समाप्ति की पूर्व सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
ix. संविदा शिक्षक / कर्मचारियों के विरूद्ध छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल व गंभीर स्थिति / प्रकरण में तत्काल उसे सेवा से पृथक किया जा सकेगा।
X. नियोक्ता समिति द्वारा संविदा पद पर नियुक्त समस्त अभ्यर्थियों के कार्य, व्यवहार, आचरण एवं कार्य प्रदर्शन का प्रत्येक वर्ष 31 मार्च की स्थिति में मूल्यांकन किया जावेगा एवं उपयुक्तता के आधार पर संविदा अवधि में आवश्यकतानुसार वृद्धि की जा सकेगी।
xi. अभ्यर्थी, किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें त्रुटिपूर्ण आवेदन, भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी को भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है, तथा नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी का आवेदित पद पर चयन का अधिकार नहीं होगा ।
xii. संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित एकमुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थाईकरण नियमितिकरण, संविलियन, पेंशन या अन्य कोई सेवालाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा।
xiii. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी को प्रत्यक्ष साक्षात्कार परीक्षा / चयन हेतु अपात्र किया जा सकेगा
 
 
CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code