सूरजपुर : रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन प्लेसमेण्ट कैम्प का अयोजन Organization of employment and self-employment guidance placement camp

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2022 को समय 10.30 बजे से 2.00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का अयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के नियोजक एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पाेरेट लिमेटेड अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छ.ग) के द्वारा निम्नाकित पदों हेतु भर्ती किया जाना है।

कूल पद –

जिसका पद लाईफ मित्र के लिए कुल संख्या- 50 शैक्षणिक योग्यता -10,12 वीं उत्तीर्ण

पोस -के पद की संख्या – 45

शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास कार्यस्थल सूरजपुर में होगा, जिसकी संभावित वेतनमान कमीशन कार्यानुशान होगी।

ऐसे करे आवेदन – इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक, आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

आपके पसंद के अनुसार नौकरी –

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code