सूरजपुर : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन | Placement camp organized in employment office

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 01 दिसम्बर 2022 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसेज (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जिला-जशपुर छ.ग. के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड हेतु 250 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास, उचाई 168 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है।

जिनका वेतनमान 12000 से 14000 प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार सिक्योरिटी सुपरवाईजर हेतु 50 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास व स्नातक, उचाई 170 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका वेतनमान 15000 से 18000 प्रतिमाह होगा। जिनका कार्यक्षेत्र छ.ग. होगा।

अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।  

आपके पसंद के अनुसार नौकरी –

CG Jobs Alert Telegram Channel Join Now
CG Jobs Alert Whatsapp Group Join Now
CG Jobs Alert Facebook page Follow me
CG Jobs Alert Facebook Group Join Now
CG Jobs Alert Twitter page Join now
CG Jobs Alert Youtube Channel Subscribe now
CG Jobs Alert Linkdin page Follow now
CG Jobs Alert Android App Install Now
Scan QR Code