छत्तीसगढ़ में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 300 पदों में भर्ती | Raigarh Placement Camp 2023

Raigarh Placement Camp 2023: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा निजी क्षेत्र की उद्योगों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 8.02.2023 (दिन- बुधवार) को समय प्रातः 10:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 02-02-2023
विभाग का नाम जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ (छ.ग.)
पदों के नाम BACKHOE LOADER OPERATOR
ASSISTANT ट्रेड का नाम  
फिटर
टर्नर
वेल्डर
मशीनिष्ट
इलेक्ट्रिशियन
मोटर मैके
डीजल मैके
ट्रैक्टर मैके
टूल एवं डाई मेकर
पीपीओ
सीओई (ऑटोमोबाईल)
पेंटर जनरलELECTRICIAN
SOLAR PANEL INSTALLATION TECHNICIAN
FRONT OFFICE ASSOCIATE
पदों की संख्या300 Post
शैक्षिक योग्यता:– 10th, ITI
आवेदन मोड(उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा )
आवेदन करने की अंतिम तिथि08/02/2023 
Official Website / PDF DownloadClick Here

शैक्षिक योग्यता: 

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 40 % अंकों के साथ 10 वीं, संबंधित आईटीआई ट्रेड में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है आयु सीमा 08.02.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 24 वर्ष से अधिक न हो । एफटीसी हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2017 से 2022 तक तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु आईटीआई उत्तीर्ण करने का वर्ष 2021 से 2022 निर्धारित की गयी है विस्तृत जानकारी इस कार्यालय तथा शा. आईटीआई रायगढ़ छ.ग. से प्राप्त की जा सकती है।

आयु सीमा: 

Maximum Age – 24 year

How To Apply

इच्छुक उम्मीदवार प्लेसमेंट के लिए दिनांक 8.02.2023 (दिन- बुधवार) को समय प्रातः – 10:00 बजे से स्थान – शा. आईटीआई रायगढ़ छ.ग. में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है इस हेतु मे. सुजूकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात से कुल-300 रिक्तियों की अधिसूचना (ट्रेडवार) केवल पुरूष आवेदकों के लिए प्राप्त हुई है ।

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now