RAIPUR VIDHIK SEVA PRADHIKARAN VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में वेकेंसी

[ad_1]

नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 में अधिवक्ता नियुक्ति हेतु

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के पत्र कमांक 2072 दिनांक 22.08.2022 तथा अमन सत्य कचरू ट्रस्ट, रायपुर के पत्र क्रमांक 181 दिनांक 22.06.2022 में दिये गये दिशा-निर्देश अनुरूप नालसा हेल्प लाईन नंबर 15100 (एल. आई.जी. ई. – 30 एच.डी.एफ.सी. बैंक के पास, शैलेन्द्र नगर), रायपुर में 04 (चार) नवयुवक अधिवक्ताओं की सेवाएं लिया जाना प्रस्तावित है। 

अतः तत्सम्बन्ध में महिलाओं के प्रति अपराध संबंधी दांडिक प्रकरणों में, विशेषतः घरेलू हिंसा से सम्बन्धित मामलों में पीड़िता की ओर से उपस्थित होने / कार्य करने अथवा विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोरों से सम्बन्धित प्रकरणों में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष कार्य करने हेतु इच्छुक ऐसे युवा अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिनकी आयु दिनांक 01.09.2022 तक 32 वर्ष से अधिक न हो।

विभाग का नाम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर छ.ग.

रिक्त पदों के नाम 

अधिवक्ता

आवेदन की अंतिम तिथि 

12.10.2022

आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। आवेदन पत्र के साथ, जन्मतिथि के संबंध में किसी वैध दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र दिनांक 12.10.2022 शाम 05.00 बजे तक जिला विधिक सेवा   प्राधिकरण, रायपुर कार्यालय में स्थापित ड्रॉप बॉक्स में डाला जा सकता है। डाक या अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन ग्राह्य नहीं होंगे। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने मात्र से आवेदक को चयन के सम्बन्ध में कोई अधिकार प्राप्त नहीं होगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

अन्य नियम एवं शर्तें

चयनित अधिवक्तागणों का कार्य एवं दायित्व महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं प्रताड़ना, विशेषतः घरेलू हिंसा के प्रकरणों में कार्य करना, DIR ड्राफ्ट करना, याचिका और अंतरिम आवेदन तैयार करना, प्रकरणों की कार्यवाहियों में भाग लेना तथा सुनवाई तिथि के पूर्व संबंधित DLSA अधिवक्ता की सहायता करना और प्रकरण की जानकारी देना, विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोरों, जिन्हें पकड़ा जा चुका हो, या जिनके पकड़े जाने की संभावना हो, के प्रकरणों का निरीक्षण एवं प्रबंधन, सामान्य शिकायतों और सोशल वेलफेयर स्कीम से सम्बन्धित तथा 15100 हेल्पलाइन NALSA में पंजीकृत अन्य सम्बन्धित मामलों में कार्यवाही करना होगा।

अंतिम रूप से चयनित युवा अधिवक्तागण, विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल में नहीं होंगे। वे नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 में पूर्ण कालिक (पूरे समय कार्य करने के लिये) अधिवक्ता के रूप में अस्थायी रूप से नियुक्त किये जायेंगे, जिन्हें प्रतिमाह 20,000 / – का मानदेय देय होगा ।

For Daily Job Notification Join Our Group
=====================================
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- Click here
हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े – ClickHere

[ad_2]