CG Forest Department Vacancy 2023 : जिला वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भोथा, दुहलू, बरेकेल, लारीपुर, मोहगांव, गिरना, देवतराई एवं बटकी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 06.02.2023 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी./स्पीड पोस्ट से भेजा जावें ।
पदों का नाम
- प्रबंधक
पदों की संख्या – 08 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
योग्यता विवरण
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष में से कम से कम 03 वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता गड्डी संग्रहण का कार्य किया हो ।
4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
अन्य अर्हतायें
1. मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो ।
2. अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो, आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिये कार्यवाही जारी / पंजीकृत न हो, किसी न्यायालय से सजायाप्ता न हो ।
3. छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाईटी अधिनियम, 1960 के प्रावधानों के अन्तर्गत किसी संचालक का परिभाषित संबंधी न हो ।
वेतन
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधको को छत्तीसगढ़ राज्य लघु संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 11-01-2023
- अंतिम तिथि : 06-02-2023
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी./स्पीड पोस्ट से भेजा जावें ।
चयन प्रक्रिया
प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे :-
(क) 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये यदि किसी आवेदक को हायर जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) । उदाहरणार्थ सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
(ख) स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में 1/5 अंक दिये जायेंगे प्राप्तांक को 14 अंक दिये अधिकतम 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत जायेंगे)
(ग) छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट / डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे ।
नियुक्ति हेतु प्रक्रिया
1.कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिये चयनित अभ्यर्थी का पुलिस से सत्यापन अनिवार्य होगा ।
2. चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जांच (शासकीय चिकित्सालय) के मापदंडो में स्वस्थ पाया जाना अनिवार्य होगा इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
3. नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी को प्रत्याभूति के रूप में रूपये 10,000 /- (रूपये दस हजार रूपये मात्र) नगद अथवा सावधि जमा अथवा सालवेन्सी के रूप में संस्था में जमा करना होगा ।
4. चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा । तत्पश्चात उसे नियमिति किया जावेगा
Important Links
विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म
Join us on social media
CG Jobs Alert Telegram Channel | Join Now |
CG Jobs Alert Whatsapp Group | Join Now |
CG Jobs Alert Facebook page | Follow me |
CG Jobs Alert Facebook Group | Join Now |
CG Jobs Alert Twitter page | Join now |
CG Jobs Alert Youtube Channel | Subscribe now |
CG Jobs Alert Linkdin page | Follow now |
CG Jobs Alert Android App | Install Now |