छत्तीसगढ़ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में गेस्ट लेक्चरर के पद पर वेकेंसी | CG ITI Recruitment 2023-24

CG ITI Recruitment 2023-24 : नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं दन्तेवाड़ा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़, सुकमा, छिन्दगढ़ एवं कोंटा में संचालित विभिन्न व्यवसायों / विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु स्वीकृत रिक्त पदों के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2022 – 2023 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु आवेदन पत्र निधारित प्रारूप में दिनांक 30.01.2023 सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम में आमंत्रित किये जाते है । उपलब्ध पदों की जानकारी निम्नानुसार है

पदों का नाम

  1. मैकेनिक डीजल
  2. फीटर
  3. कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
  4. विद्युतकार

पदों की संख्या – 08 पद

आवेदन शुल्क

इस नौकरी में आवेदन करने वाले के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

योग्यता विवरण

फिटर –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

विद्युतकार –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

मेकेनिक डीजल-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/

3. हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।

4. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण

कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

वेतन विवरण

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹13,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ : 12-01-2023
  • अंतिम तिथि : 30-01-2023

आवेदन प्रक्रिया

वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की स्वसत्यापित छायाप्रतियों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 30.01.2023 अपरान्ह 5.00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम श्री अटल बिहारी बाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा जिला – दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए

आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नम्बर सही एवं स्पष्ट भरें। दिये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क नहीं होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

चयन प्रक्रिया

प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए सीटीआई/ एटीआई आवश्यक हैं उन पदो के लिए एकवर्षीय सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।

Important Links

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

Join us on social media

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now
CG Jobs Alert Android AppInstall Now