सुकमा जिला में प्री-प्राइमरी शिक्षक की भर्ती | Sukma Primary Teacher Bharti 2023

Sukma Primary Teacher Bharti 2023 :- सुकमा जिले के विकासखंड सुकमा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पावारास सुकमा, में प्री-प्राइमरी शिक्षक विज्ञान के 01 पद के लिए इंटरव्यू दिनांक 30 जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। इस रोजगार में सम्ह्कार में आवेदन करने के लिए कक्षा 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ में डीएड या बीएड की उपाधि धारक हो। चयनित उम्मीदवार को 18000/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। इसमें आयु-सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपने सभी मूल एवं छायाप्रति अभिलेखों से साथ उपस्थित हो सकते है।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म देखे

CG Jobs Alert Telegram ChannelJoin Now
CG Jobs Alert Whatsapp GroupJoin Now
CG Jobs Alert Facebook pageFollow me
CG Jobs Alert Facebook GroupJoin Now
CG Jobs Alert Twitter pageJoin now
CG Jobs Alert Youtube ChannelSubscribe now
CG Jobs Alert Linkdin pageFollow now